रियल पालिटिक्स

क्रिसमस तनाव का नया त्योहार बना!

ByNI Political,
Share
क्रिसमस तनाव का नया त्योहार बना!
भारत में कई त्योहार ऐसे होते हैं, जिनमें देश भर में तनाव के हालात बनते हैं और किसी न किसी तरह की हिंसा होती है। खासकर ऐसे त्योहार, जिनमें जुलूस निकालने की परंपरा है। ऐसे कई त्योहार हैं और इन त्योहारों के मौके पर हिंसा व टकराव की खबरें अक्सर आती हैं। लेकिन इनमें क्रिसमस का त्योहार नहीं था। इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि क्रिसमस के मौके पर कई जगहों पर टकराव हुआ और मुकदमे दर्ज हुए। यह संभवतः पहली बार जब किसी ईसाई त्योहार के मौके पर ऐसा हुआ है। हालांकि क्रिसमस का सैद्धांतिक विरोध काफी पहले शुरू हो गया था। भारत के कई प्रवचनकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे को माता-पिता पूजन दिवस और क्रिसमस को तुलसी पूजन दिवस मनाने का फतवा जारी किया था। इस बार उत्तराखंड जैसे राज्य में क्रिसमस के मौके पर टकराव हुआ। उत्तरकाशी में एक कार्यक्रम में धर्मांतरण कराने का आरोप लगा और लोग लड़ने पहुंच गए। बाद में मुकदमा भी दर्ज हुआ। केरल में भी धर्मांतरण के आरोपों को लेकर टकराव हुआ। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर में किसी पादरी की मौजदूगी में हो रहे कार्यक्रम को रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस के मौके पर एक निर्देश जारी करके पुलिस को कहा था कि त्योहार शांतिपूर्ण हो लेकिन धर्मांतरण न हो। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भी क्रिसमस के मौके पर धर्मांतरण को लेकर चिंता जताई।
Published

और पढ़ें