रियल पालिटिक्स

बनारस दक्षिणी सीट के विधायक की चिंता

ByNI Political,
Share
बनारस दक्षिणी सीट के विधायक की चिंता
प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र बनारस में दक्षिण बनारस की विधानसभा सीट वह सीट है, जिसके तहत काशी कॉरिडोर का क्षेत्र आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े भव्य समारोह में इस कॉरिडोर का लोकार्पण किया। बनारस की गलियों को गलियारे में बदलने की पहले चरण की परियोजना पूरी हो गई है और कई महीनों से भव्य काशी, दिव्य काशी का नारा गूंज रहा है। लेकिन खबर है कि इस बनारस दक्षिणी सीट के विधायक नीलकंठ तिवारी मुश्किल में हैं और अपनी सीट बदलना चाहते हैं। सवाल है कि जहां से पूरे प्रदेश और देश-दुनिया में हिंदू पुनरुत्थान का उद्घोष हुआ है वहां के विधायक को क्या मुश्किल होनी चाहिए? लेकिन बताया जा रहा है कि गलियारा बनाने के लिए गलियों को तोड़ने और बस्तियों को उजाड़ने से काफी लोग नाराज हैं और भाजपा के विरोध में उतरे हैं। इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी भी अच्छी खासी है। तभी कहा जा रहा है कि अगर समाजवादी पार्टी मुस्लिम उम्मीदवार न देकर ब्राह्मण उम्मीदवार दे तो भाजपा को बहुत मुश्किल होगी। यहीं कारण है कि नीलकंठ तिवारी दूसरी सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं। उनकी नजर बनारस कैंट की सीट पर है, जिसे भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है। इस सीट से भाजपा के सौरव श्रीवास्तव विधायक हैं। पहले उनकी मां और पिताजी इस सीट से विधायक रहे। इस आधार पर उनके खिलाफ वंशवाद के आरोप उछाल कर उनको बेदखल करने का प्रयास हो रहा है। हालांकि इसकी संभावना कम है कि नीलकंठ तिवारी को सीट बदलने दिया जाए क्योंकि उन्होंने सीट बदली तो पूरे प्रदेश में बहुत खराब मैसेज जाएगा।  
Published

और पढ़ें