रियल पालिटिक्स

सिंघवी के खंडन के बाद भी अटकलें

ByNI Political,
Share
सिंघवी के खंडन के बाद भी अटकलें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि गॉसिप में ही सही लोग उनके नाम की चर्चा तो कर रहे हैं। असल में पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि सिंघवी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं। यह भी कहा जा रहा था कि वे अभी कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे क्योंकि अभी पार्टी छोड़ने पर राज्यसभा की सदस्यता भी छोड़नी होगी और अभी कहीं से चुनाव नहीं होना है। इसलिए वे साल के अंत तक इंतजार करेंगे, जब उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर चुनाव हैं। अब जबकि उन्होंने इसका खंडन कर दिया है फिर भी अटकलों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि उनका परिवार भाजपा के करीब रहा है। उनके पति लक्ष्मीमल सिंघवी भाजपा के साथ थे। इसलिए वे भी भाजपा में चले जाएंगे। असल में पिछले दिनों यह खबर उड़ी कि कांग्रेस के एक वकील नेता भाजपा में जाएंगे। कांग्रेस के वकील नेताओं में कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम, अभिषेक मनु सिंघवी, केटीएस तुलसी, आनंद शर्मा आदि हैं। इनमें से लोगों को सबसे कमजोर कड़ी सिंघवी ही दिखाई दिए। सो, उनके नाम की चर्चा औरों के मुकाबले ज्यादा जोर-शोर से होने लगी। अब भी कई जानकार नेता इंतजार करने को कह रहे हैं। उनका कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में भी कोई पहले यकीन नहीं कर रहा था।
Published

और पढ़ें