रियल पालिटिक्स

तालिबान में भी मलयाली आतंकवादी!

ByNI Political,
Share
तालिबान में भी मलयाली आतंकवादी!
Malayali Taliban in Afghanistan पता नहीं अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है लेकिन अगर पुष्टि होती है तो यह बहुत गंभीर मामला होगा। कांग्रेस के नेता और केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने ट्विट करके कहा कि काबुल पहुंचे तालिबान के जत्थे में कम से कम दो मलयाली शामिल थे। उन्होंने एक वीडियो भी ट्विट किया, जिसमें एक आतंकवादी एक मलायलम शब्द का उच्चारण करता है। बाद में यह वीडियो शेयर करने वाले पत्रकार रमीज ने इसकी व्याख्या करते हुए कहा कि आतंकवादी जो शब्द बोल रहा है वह असल में बराहवी भाषा का है, जो बलोचिस्तान में बोली जाती है। उनका कहना है कि थरूर जिसे मलयाली बता रहे हैं वह असल में बलोच है। Read also तालिबानः पाकिस्तान की दुविधा इस पर बहस खत्म करते हुए थरूर ने कहा कि इस मामले को भाषाविदों पर छोड़ते हैं। लेकिन इसके एक दिन के बाद उन्होंने एक और ट्विट किया, जिसमें अपने पुराने ट्विट पर सवाल उठाने वालों को कठघऱे में खड़ा करते हुए थरूर ने एक न्यूज आइटम शेयर किया और लिखा कि काबुल पहुंचने के बाद तालिबान के लोगों ने जिन पांच हजार आतंकवादियों को जेल से छुड़ाया है उसमें निमिषा फातमी सहित कई मलयाली लोग शामिल हैं। इस आधार पर थरूर का दावा है कि तालिबान में मलयाली आतंकवादी शामिल हैं। सोचें, इससे पहले जब इस्लामिक स्टेट ने इराक, सीरिया में लड़ाई छेड़ी थी तब उसमें भी मलयाली लोग शामिल थे। इसका मतलब है कि तमाम अच्छी शिक्षा और धर्मनिरपेक्ष सोच के बावजूद केरल में युवा कट्टरपंथी हो रहे हैं और यह बहुत संकेत है। Malayali Taliban in Afghanistan
Published

और पढ़ें