रियल पालिटिक्स

कांग्रेस अभी से बना रही गठबंधन

ByNI Political,
Share
कांग्रेस अभी से बना रही गठबंधन
वैसे तो दिख रहा है कि कांग्रेस पार्टी राज्यसभा चुनावों के लिए पार्टियों से साझेदारी कर रही है पर असल में कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से गठबंधन बना रही है। गौरतलब है कि अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें से कांग्रेस सभी कम से कम चार राज्यों में सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है। इसके लिए अभी से गठबंधन बनाया जा रहा है। अगले साल पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में चुनाव होने वाले हैं। इनमें से कांग्रेस का शासन अभी सिर्फ पुड्डुचेरी के केंद्र शासित प्रदेश में है। कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि केरल में हर पांच साल में सत्ता बदल जाने की परंपरा जारी रहेगी और वहां उसकी सरकार बन जाएगी। ध्यान रहे पिछले साल के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने केरल में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा कांग्रेस को डीएमके के साथ मिल कर तमिलनाडु में भी सत्ता में आने की उम्मीद है। ध्यान रहे लोकसभा चुनाव में डीएमके, कांग्रेस गठबंधन ने राज्य की 39 में से 38 सीटें जीती हैं। इनके अलावा दो राज्यों पश्चिम बंगाल और असम में कांग्रेस बड़ी लड़ाई की तैयारी में है। बंगाल में कांग्रेस को लेफ्ट मोर्चे के साथ मिल कर चुनाव लड़ना है। इसलिए पार्टी ने राज्यसभा की सीट सीपीएम के लिए छोड़ी है। कांग्रेस की मीरा कुमार को ममता बनर्जी राज्यसभा भेजना चाहती थीं। पर कांग्रेस ने अपने 43 विधायकों का समर्थन सीपीएम के बिकास रंजन भट्टाचार्य को देने का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि पिछली बार भी कांग्रेस और लेफ्ट मिल कर लड़े थे, जिसका बड़ा फायदा कांग्रेस को मिला था। उधर असम में नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन का लाभ कांग्रेस लेना चाहती है। इसके लिए उसने बदरूद्दीन अजमल की पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ तालमेल किया है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने अजमल के सहयोग से एक पत्रकार को तटस्थ उम्मीदवार के तौर पर समर्थन देने का फैसला किया। इसके बाद कांग्रेस और यूडीएफ दोनों पार्टियों के नेताओं ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए बना यह तालमेल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा।
Published

और पढ़ें