रियल पालिटिक्स

सरकार सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाती

ByNI Political,
Share
सरकार सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाती
विपक्षी पार्टियों की एक बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुलाई है। शुक्रवार को करीब डेढ़ दर्जन विपक्षी पार्टियों की बैठक होनी है। देश में कोरोना वायरस का संकट शुरू होने के बाद विपक्ष की इस तरह की यह पहली बैठक है। इसमें कहा जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों के संकट पर खासतौर से विचार किया जाएगा और विपक्षी पार्टियां मजदूरों की किस तरह से मदद कर सकती हैं इसका रास्ता सोचा जाएगा। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बीच यह सवाल उठ रहा है कि सरकार सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं कर रही है ताकि प्रवासी मजदूरों की समस्या का समाधान निकल सके? विपक्षी पार्टी के एक नेता का कहना है कि असल में केंद्र सरकार प्रवासी संकट में भी अवसर देख रही है वह इसी बहाने विपक्षी पार्टियों के शासन वाली सरकारों को अक्षम साबित कर रही है। तभी बार बार रेल मंत्री से लेकर दूसरे केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि राज्यों का नाम लेकर कहते हैं कि इन राज्यों से ज्यादा ट्रेनों का अनुरोध नहीं किया जा रहा है। सर्वदलीय बैठक हुई तो ये बातें उठेंगी और केंद्र की जवाबदेही भी तय होगी। इसलिए कम से कम प्रवासी मामलों को लेकर तो केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों के साथ कोई बैठक नहीं करने वाली है। वैसे भी एक बार सभी पार्टियों के नेताओं से प्रधानमंत्री बात कर चुके है इसलिए अब शायद ही कोई सर्वदलीय बैठक होगी।
Published

और पढ़ें