रियल पालिटिक्स

कर्नाटक और बिहार का फर्क

ByNI Political,
Share
कर्नाटक और बिहार का फर्क
कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबले को लेकर कर्नाटक और बिहार का फर्क देखने को मिल रहा है। कर्नाटक में दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य सुविधा अपेक्षाकृत बेहतर है। खराब स्वास्थ्य सुविधाओं और बड़ी आबादी के बावजूद बिहार में केसेज नहीं बढ़ रहे हैं। आमतौर पर माना जा रहा है कि यह फर्क इस वजह से है कि कर्नाटक में चुनाव नहीं होना है और बिहार में विधानसभा का चुनाव है। दोनों राज्यों में एक बड़ा फर्क और देखने को मिला है। कर्नाटक में संक्रमण के मामले बढ़े हैं तो मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू को हटा दिया है। हो सकता है कि उनको हटाने में पार्टी की अंदरूनी राजनीति का भी हाथ हो या येदियुरप्पा को हटाए जाने की खबरों को लेकर हो रही राजनीति का हाथ हो। पर येदियुरप्पा ने श्रीरामुलू जैसे बड़े और प्रभावशाली नेता को स्वास्थ्य मंत्री पद से हटा दिया। कहा गया कि उनसे कोरोना का संक्रमण नहीं संभल पा रहा है। इसके उलट बिहार में पिछले सात महीने में जब-जब कोरोना का संक्रमण बेकाबू हुआ तो मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव हटाए। पहले संजय कुमार स्वास्थ्य सचिव थे। उन्हें हटा कर उदय सिंह कुमावत को बनाया गया और फिर उन्हें हटा कर बिजली सचिव प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य का जिम्मा दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज होने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को नहीं हटा पाए। ध्यान रहे मंगल पांडेय भाजपा के नेता हैं और प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। मुजफ्फरपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत से लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण को संभालने तक के मामले में मुख्यमंत्री उनके काम से संतुष्ट नहीं हुए पर उनको हटा नहीं सके क्योंकि वे अब पूरी तरह से भाजपा पर निर्भर हो गए हैं।
Published

और पढ़ें