कोरोना वायरस की महामारी के कारण भले देश की अर्थव्यवस्था बरबाद हुई है। भले मध्य वर्ग के करोड़ों परिवार गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गए हैं। भले देश के 80 करोड़ लोगों का काम सरकार की ओर से दिए जा रहे पांच किलो अनाज के भरोसे चल रहा है। लेकिन गुजरात के जाने-माने कारोबारी गौतम भाई अडानी की संपत्ति दिन-दुनी, रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ी है। उनकी संपत्ति इस साल किसी और साल के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढी है और वे दुनिया के नौवें सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में उनकी संपत्ति 19.4 अरब डॉलर से बढ़ कर 30 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई। उनकी छह सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार पूंजी में 27 अरब डॉलर यानी दो लाख 10 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
असल में कोरोना वायरस महामारी की आपदा को अवसर बना कर सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं, जिनका फायदा अडानी जैसे कारोबारियों को हुआ है। आडानी समूह को छह नए एयरपोर्ट मिल गए हैं और साथ ही मुंबई व नवी मुंबई का प्रस्तावित एयरपोर्ट भी मिल गया है। खबर है कि अडानी ग्रीन, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों के दाम में बहुत तेज बढ़त होने की वजह से गौतम अडानी की संपत्ति में यह भारी इजाफा हुआ है। इस साल अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 551 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है, जबकि अडानी गैस के शेयरों के दाम 103 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों के दाम 85 फीसदी बढ़े हैं। इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में क्रमशः 38 और चार फीसदी का इजाफा हुआ है।