रियल पालिटिक्स

केरल से कहां गड़बड़ी हुई

ByNI Political,
Share
केरल से कहां गड़बड़ी हुई
Corona virus infection, uncontrollable केरल में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो गया है। पिछले पांच दिन से लगातार राज्य में 20 हजार से ज्यादा केस रोज आ रहे हैं। तीन दिन 22 हजार से ज्यादा केस आए और हर दिन औसतन सौ लोगों से ज्यादा की मौत हो रही है। संक्रमितों के मुकाबले मौतों का आंकड़ा कम है तो उसका कारण यह है कि कोरोना से होने वाली हर मौत को कोरोना से मौत की श्रेणी में नहीं रखा जा रहा है। वहां पिछली स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने ही यह नियम बनाया था कि दूसरी गंभीर बीमारियों वाले किसी व्यक्ति को कोरोना होता है और उसकी मौत होती है तो वैसी हर मौत को कोरोना से होने वाली मौत नहीं माना जाएगा। Read also पूर्वोत्तर में हालात बदल रहे हैं बहरहाल, सवाल है कि केरल से कहां गड़बड़ी हुई, जो सबसे बेहतर प्रबंधन करने वाला राज्य आज सबसे ज्यादा संक्रमित हुआ है? इसकी शुरुआत पोंगल के आयोजन के ही हो गई थी। साल के शुरू में पोंगल के लिए खुल छूट देने का नतीजा यह हुआ है कि पूरे राज्य में कोरोना तेजी से फैला। उसके बाद पिछले दिनों राज्य सरकार ने तमाम आपत्तियों के बावजूद बकरीद मनाने की छूट दी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर बड़ी नाराजगी जाहिर की थी लेकिन राज्य सरकार ने तीन दिन तक बकरीद मनाने की खुली छूट दी। Read also सिर्फ मोदी विरोध का एजेंडा नहीं चलेगा एक गलती केके शैलजा को फिर स्वास्थ्य मंत्री नहीं बना कर भी गई है। शैलजा किसी भी राज्य की पहली स्वास्थ्य मंत्री थीं, जिन्होंने कोरोना के संकट को समझा था और पहला केस मिलने से पहले ही इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी थीं। यह उनके प्रबंधन का कमाल था, जो केरल की कम्युनिस्ट सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी और रिकार्ड बनाया। शैलजा खुद सबसे ज्यादा वोट के अंतर से चुनाव जीतीं। लेकिन चुनाव के बाद मुख्यमंत्रई पिनरायी विजयन ने उनको मंत्री ही नहीं बनाया। उन्होंने शैलजा की जगह वीना जॉर्ज को स्वास्थ्य मंत्री बनाया। उनकी योग्यता और क्षमता का सवाल नहीं है पर केके शैलजा स्वास्थ्य मंत्री के रूप में डेढ़ साल तक लगातार कोरोना से प्रभावी तरीके से लड़ती रही थीं, उनको हटाने का कोई तर्क समझ में नहीं आता है। क्या उनको हटाए जाने का खामियाजा केरल के लोग भुगत रहे हैं। Read also विश्व-संस्था में भारत को नया मौका Corona virus infection uncontrollable
Published

और पढ़ें