भारत में होने वाले टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े तमाशे इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल का रास्ता क्या साफ हो गया? केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उनमें उसने स्डेटियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स खोलने की इजाजत दे दी है। सरकार ने यह अनुमति भी दे दी है कि बिना दर्शक के स्टेडियम में मैच कराया जा सकता है। ध्यान रहे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई के पदाधिकारी काफी समय से कहते रहे हैं कि बिना दर्शक के स्टेडियम में मैच कराए जा सकते हैं। आखिर सारी कमाई तो मैच के टेलीविजन पर प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से होती है। ऊपर से आईपीएल टलने की वजह से बोर्ड से लेकर इसके प्रसारण का अधिकार खरीदने वाले स्टार समूह तक को बड़ा नुकसान हो रहा है।
तभी लग रहा है कि सरकार की इस अनुमति के बाद आईपीएल मुकाबले का आयोजन हो सकता है। इसमें एक मुश्किल यह है कि घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों की आवाजाही कैसे होगी? आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों में बड़ी संख्या में विदेशी खिलाड़ी हैं और इस समय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी है। अगर एक बार विदेशी खिलाड़ी भारत आ गए और बाकी खिलाड़ियों को इकट्ठा कर लिया गया तो आईपीएल प्रबंधन सारे मैच दो स्टेडियम में ही करा सकता है। आईपीएल का तमाशा शुरू हो जाने का बड़ा फायदा यह होगा कि एक महीने से ज्यादा समय तक लॉकडाउन लागू रखने के लिए सरकार को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। लोगों को भी रामायण, महाभारत के बाद मनोरंजन का एक अच्छा साधन मिल जाएगा।