रियल पालिटिक्स

कांग्रेस श्रेय लेने के लिए बेचैन

ByNI Political,
Share
कांग्रेस श्रेय लेने के लिए बेचैन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस पार्टी के नेता भी खाली बैठे हैं और बैठे-बैठे सरकार को ज्ञान दिए जा रहे हैं। उसके बाद अगर सरकार कोई कदम उठा लेती है तो पार्टी के नेता कूद कर उसका श्रेय लेने आ जाते हैं। जैसे सरकार ने पड़ोसी देशों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, एफडीआई के लिए मंजूरी का नियम बनाया तो राहुल गांधी ने खुद ट्विट करके श्रेय लिया कि उन्होंने इसका सुझाव दिया था। पर अब बात उससे काफी आगे निकल गई है। अब सरकार कुछ भी कर रही है तो कांग्रेस के नेता प्रेस कांफ्रेंस करके आधिकारिक रूप से उसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे सरकार ने अलग अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को निकाल कर उनके गृह राज्य तक पहुंचाने का काम शुरू किया तो कांग्रेस इसका श्रेय लेने लगी। कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि उसे खुशी है कि सरकार उसकी सलाहों पर अमल कर रही है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस की सलाह पर सरकार मजदूरों को निकाल रही है। फिर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सलाह पर सरकार ने म्यूचुअल फंड के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की नकदी तरलता की व्यवस्था की। कांग्रेस नेता ने इस बात का भी श्रेय लिया कि कांग्रेस के कहने पर ही सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों की टेस्टिंग बढ़ाई है। अब कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों सरकार लघु व मझोले उद्योगों के लिए यानी एमएसएमई सेक्टर के लि पैकेज की घोषणा करने वाली है। कांग्रेस पहले ही उसका श्रेय लेने लगी है कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख कर इसकी मांग की है।
Published

और पढ़ें