रियल पालिटिक्स

त्रिपुरा में सीपीएम की 24 को रैली

ByNI Political,
Share
त्रिपुरा में सीपीएम की 24 को रैली
देश की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीएम अपने पुराने गढ़ त्रिपुरा में फिर सक्रिय हो रही है। पार्टी ने 24 फरवरी को एक बड़ी रैली की योजना बनाई है और उसके साथ ही दो दिन की प्रदेश कमेटी की बैठक भी होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार कर ढाई दशक बाद सत्ता से बाहर हुई सीपीएम पिछले चार साल में पहली बार राज्य में सक्रिय हुई है और इतने बड़े कार्यक्रम की योजना बनाई है। पार्टी की बैठक और रैली में उसके सभी राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे। महासचिव सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात, पूर्व मुख्यमंत्री मानिक सरकार सहित सारे नेता इसमें मौजूद रहेंगे। CPM rally in Tripura Read also चन्नी क्या केजरीवाल को हरा देंगे? असल में पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम से सीपीएम को ऐसा लग रहा है कि राज्य में उसकी वापसी हो सकती है। सत्तारूढ़ भाजपा में कलह बढ़ गई है और एक के बाद एक तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ी है। पार्टी छोड़ने वाले दो विधायक कांग्रेस में गए हैं और एक तृणमूल कांग्रेस में। कम से कम छह और विधायकों ने नाराजगी जताई है। अगले साल राज्य में चुनाव होने वाला है और उससे पहले पार्टी के अंदर खेमेबाजी बढ़ी है तो सरकार के खिलाफ नाराजगी भी बढ़ी है। हालांकि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों भी सक्रिय हो गए हैं लेकिन भाजपा के बाद अभी सबसे मजबूत वोट आधार और संगठन सीपीएम का है। इसलिए सीपीएम ने अगले साल के चुनाव से पहले सक्रियता बढ़ा दी है।
Published

और पढ़ें