पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक, पीएमसी और लक्ष्मी विलास बैंक का संकट अभी सुलझा नहीं है कि एक दूसरा बैंक उसी तरह के संकट में फंस गया है। जिस तरह से पीएमसी और लक्ष्मी विलास बैंक से ग्राहकों को पैसे निकालने पर पाबंदी लगाई गई है वैसे ही कर्नाटक के श्री गुरू राधवेंद्र सहकार बैंक के ग्राहकों के साथ हुआ है। रिजर्व बैंक ने इस सहकारी बैंक की कुछ गड़बड़ियां पकड़ी हैं और उसके बाद आरबीआई ने बैंक से पैसे की निकासी पर पाबंदी लगा दी।
केंद्रीय बैंक की पाबंदियों के बाद अब ग्राहक इस बैंक से 35 हजार से ज्यादा रुपए नहीं निकाल पाएंगे। बैंक में पैसे जमा करने, लोन देने या कहीं भी निवेश करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि आरबीआई की ओर से भी भरोसा दिलाया जा रहा है कि वह इस बैंक का लाइसेंस रद्द करने नहीं जा रही है पर लोगों का भरोसा नहीं बन रहा है। हजारों की संख्या में इसके ग्राहक हर दिन बैंक के बाहर जमा हो रहे हैं। उन्हें बैंक में जमा अपने पैसे की चिंता है। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा सहकारी बैंकों की स्थिति ऐसी ही होने वाली है।