रियल पालिटिक्स

दिल्ली में केजरीवाल बनाम मोदी

ByNI Political,
Share
दिल्ली में केजरीवाल बनाम मोदी
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर सिर्फ कहा भर नहीं है, बल्कि वास्तव में पार्टी ने इसे नरेंद्र मोदी बनामअ अरविंद केजरीवाल का चुनाव बना दिया है। ध्यान रहे पार्टी ने प्रचार शुरू होने से पहले कहा कि वह मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं पेश करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ेगी। तब ऐसा लगा कि मोदी का चेहरा होगा और दिल्ली के भाजपा नेताओं के सामूहिक नेतृत्व में पार्टी लड़ेगी। पर यह अंदाजा नहीं था कि पूरा प्रचार ही सिर्फ उनके चेहरे पर होगा। ध्यान रहे कांग्रेस के मुकाबले भाजपा के पास दिल्ली में अच्छे नेता हैं। डॉक्टर हर्षवर्धन, विजय गोयल, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी जैसे कई नेता हैं पर पार्टी ने किसी का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं किया। कहीं भी भाजपा के पोस्टर, बैनर में किसी स्थानीय नेता का चेहरा नहीं है। अरविंद केजरीवाल सरकार की विफलता बतानी हो या भाजपा की उपलब्धि बतानी हो, हर जगह सिर्फ नरेंद्र मोदी का चेहरा है। एक तो ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में होर्डिंग्स लगाने की 90 फीसदी से ज्यादा जगहें भाजपा ने ले रखी हैं। और उन सब पर मोदी की फोटो लगी है। उनके साथ में भी, नीचे, पासपोर्ट साइज में भी किसी नेता की फोटो नहीं है। यहां तक कि पार्टी के नए, पुराने किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी फोटो नहीं है।
Published

और पढ़ें