दिल्ली में विधानसभा चुनाव की भले घोषणा हो गई है पर यह तय है कि कोई भी पार्टी अभी न तो उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है और न बड़े नेताओं की रैलियां वगैरह होने जा रही हैं। इसका कारण मलमास है। अभी धार्मिक रूप अच्छे काम करने के मुहूर्त नहीं है। सो, सारी पार्टियां और उम्मीदवार भी चाहते हैं कि 14 जनवरी तक कोई काम शुरू न हो। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद यानी सूर्य के उत्तरायण होने के बाद ही कोई भी काम किया जाए। हालांकि मलमास के महीने में ही झारखंड में नई सरकार बनी है और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है।
बहरहाल, आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस हफ्ते के अंत तक उसकी पहली सूची आ जाएगी। हालांकि वास्तव में इसकी संभावना कम ही है। ज्यादा संभावना अगले मंगलवार को सूची आने की ही है। जहां तक कांग्रेस और भाजपा का सवाल है तो उनकी सूची बननी अभी शुरू नहीं हुई है। भाजपा की ओर से कहा गया है कि प्रदेश कमेटी सूची बना रही है, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। कांग्रेस भी कुछ इसी तरह की कवायद कर रही है और सबकी सूची 14 जनवरी को नामांकन शुरू होने के बाद ही आएगी।