रियल पालिटिक्स

निगम में लोकल बनाम राष्ट्रीय मुद्दे

ByNI Political,
Share
निगम में लोकल बनाम राष्ट्रीय मुद्दे
दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी बिल्कुल लोकल मुद्दों पर नगर निगम का चुनाव लड़ रही है। उसने ऐसे ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिनसे दिल्ली की लगभग पूरी आबादी परेशान है लेकिन जिनके बारे में चुनाव में कभी चर्चा नहीं होती थी। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह बंदरों की समस्या का समाधान करेगी। उसने आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने की बात कही है। आप ने सड़कों पर भटकने वाली गायों के लिए गौशाला बनाने या किसी तरह से उनको बसाने के उपायों पर काम करने का वादा किया है। आम आदमी पार्टी ने सड़क किनारे के अतिक्रमण और नालों की सफाई का मुद्दा बनाया है। पार्टी ने जगह जगह कूड़ा डालने की मौजूदा व्यवस्था के बंद करने और कूड़े के पहाड़ खत्म कराने का मुद्दा भी बनाया है। अब ये ऐसे मुद्दे हैं, जिनक हर दिल्लीवासी परेशान है। पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम में भाजपा का कब्जा है। लेकिन नालों की सफाई और कूड़े का निष्पादन कायदे से नहीं हो सका। बंदरों, कुत्तों और आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती गई। आप को पता है कि भाजपा इन मुद्दों पर बैकफुट पर आएगी। भाजपा को भी यह पता है इसलिए उसके नेता इससे ध्यान भटकाने में लगे हैं। भाजपा की ओर से दिल्ली से बाहर के नेताओं को थोक में प्रचार के लिए उतारा जा रहा है। सबको पता है कि बाहरी नेता दिल्ली के स्थानीय मुद्दे नहीं उठाएंगे। वे राष्ट्रीय मुद्दे उठाएंगे और प्रांत व धर्म, जाति की राजनीति करेंगे। तभी भाजपा दिल्ली के अलग अलग प्रांतीय समूहों को भावनात्मक रूप से लुभाने में लगी है तो साथ ही अनुच्छेद 370 हटाने और राम मंदिर जैसे मुद्दे उठा रही है। जमीनी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो किश्तों में जारी किया जा रहा है।
Published

और पढ़ें