रियल पालिटिक्स

डीएचएफएल घोटाले की परतें खुलने लगीं

ByNI Political,
Share
डीएचएफएल घोटाले की परतें खुलने लगीं
भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, डीएचएफएल को एक घोटाले का जिक्र किया था और कहा था कि यह देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला हो सकता है। उन्होंने इसे नीरव मोदी, मेहुल चोकसी घोटाले से बड़ा बताया था। उनके हिसाब से इसमें 31 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। अब इसकी परतें खुलने लगी हैं। पिछले तीन दिन चूंकि पूरे देश में विकास दुबे गैंगेस्टर का हिस्टीरिया चलता रहा इसलिए यह मामला दब गया। खबर है कि डीएचएफएल ने देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक को 3,688 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। ध्यान रहे नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भी पीएनबी को ही चूना लगा कर गए हैं। पीएनबी ने 3,688 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की जानकारी खुद रिजर्व बैंक को दी है। इससे पहले यस बैंक की धोखाधड़ी सामने आ चुकी है और डीएचएफएल के प्रमोटर उस सिलसिले में प्रवर्तन एजेंसियों की हिरासत में है। माना जा रहा है कि डीएचएफएल के घोटाले की सारी कड़ियों को जोड़ा जाए और सारे बैंकों के साथ हुई धोखाधड़ी को साथ मिलाया जाए तो यह बहुत बड़ा मामला बनेगा।
Published

और पढ़ें