आइसोलेशन और क्वरैंटाइन से बचने के लिए मजदूर स्टेशन आने से पहले ही चेन खींच कर ट्रेन से उतर जा रहे हैं या स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल पर ट्रेन धीमी हो रही है तो उससे कूद कर भाग जा रहे हैं। भुवनेश्वर के पास एक ट्रेन से दो सौ मजदूरों के उतर कर भागने की खबर है तो बिहार में कई जगह के ऐसे वीडियो दिखे हैं, जिनमें मजदूर ट्रेन से उतर कर भाग रहे हैं। आईसोलेशन से बचने की उनकी कोशिश का एक कारण तो यह बताया जा रहा है कि क्वरैंटाइन सेंटर्स में कोई सुविधा नहीं होने की खबर उनको मिल रही है।
बिहार से यह भी खबर आई कि एक अधिकारी ने सेंटर में रखे गए सारे मजदूरों को घर जाने दिया और सेंटर में ताला लगा दिया। बिहार में ही एक क्वरैंटाइन सेंटर में रात में नाच-गाने का आयोजन होने की खबर है। अगर इन सबको काबू नहीं किया गया तो बिहार, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा आदि राज्यों में जहां बड़ी संख्या मजदूर लौट रहे हैं वहां कोरोना का संक्रमण ज्यादा तेजी से फैलने लगेगा।