रियल पालिटिक्स

रिमोट वोटिंग पर विचार शुरू

ByNI Political,
Share
रिमोट वोटिंग पर विचार शुरू
चुनाव और मतदान की प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने एक नई पहल की है। रिमोट वोटिंग यानी अगर कोई व्यक्ति अपने संबंधित चुनाव क्षेत्र में नहीं है तो वह जहां भी है वहां से वोट कर सके, इस व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। दुनिया के कई देशों में मतदाताओं को यह सुविधा है। वे जहां भी होते हैं वहीं से अपने चुनाव क्षेत्र में वोट कर सकते हैं। इसके लिए बैलेट की पुरानी व्यवस्था भी आजमाई जाती है और नई तकनीकों का सहारा भी लिया जाता है। भारत में पोस्टल बैलेट की व्यवस्था है पर यह बहुत बड़े पैमाने पर इस्तेमाल नहीं होती है। आमतौर पर सेना के लोगों, सुरक्षा बलों के जवान और चुनाव की ड्यूटी में जाने वाले अधिकारी ही इसका इस्तेमाल करते हैं। बहरहाल, चुनाव आयोग ने इसका दायरा बढ़ाने और इसे सांस्थायिक करने का प्रयास शुरू किया है। यह अच्छा विचार है क्योंकि भारत में घरेलू प्रवासन बहुत ज्यादा होता है। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से दूर जाकर काम-धंधा या नौकरी करते हैं। उन्हें इस व्यवस्था से मतदान की सुविधा मिल जाएगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग के महानिदेशक रहे रजत मूना को इस मामले में रिपोर्ट तैयार करने और उपाय सुझाने को कहा गया है। लोगों को तकनीक के सहारे वोट की सुविधा दी जा सकती है या सभी बड़े शहरों में कॉमन पोलिंग बूथ बनाया जा सकता है, जहां जाकर लोग अपने संबंधित क्षेत्र में मतदान कर सकें। यह भी जटिल मामला है पर यह काम होना चाहिए।
Published

और पढ़ें