रियल पालिटिक्स

पंजाब, गोवा में खेल शुरू

ByNI Political,
Share
पंजाब, गोवा में खेल शुरू
एक्जिट पोल के नतीजे आने के साथ ही पंजाब और गोवा में नतीजों के बाद की राजनीति शुरू हो गई है। गोवा में तो सभी एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा का अंदेशा जताया गया है। पंजाब में जरूर ज्यादातर एक्जिट पोल आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा रहे हैं लेकिन पता नहीं क्यों सारी पार्टियां मान रही हैं कि त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है। सो, इन दोनों राज्यों में खेला शुरू हो गया है। पंजाब में चल रही राजनीति पर एक्जिट पोल का असर नहीं है क्योंकि उसके अनुमान आने से पहले ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद अमित शाह ने अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल से बात की थी। पंजाब में किसी तरह से आप को रोकने का खेल शुरू हो गया है। Election result punjab goa Read also चुनावों के अंदाजी घोड़े गोवा में भी एक्जिट पोल के नतीजे आने के पहले से ही सबको अंदाजा था कि राज्य में एक बार फिर त्रिशंकु विधानसभा बनेगी यानी किसी को बहुमत हासिल नहीं होगा। पिछली बार भी ऐसा हुआ था और भाजपा से पांच सीट ज्यादा जीतने वाली कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी। पिछली बार कांग्रेस और भाजपा के अलावा सिर्फ दो पार्टियां- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ही थे लेकिन इस बार तृणमूल कांग्रेस भी है और आम आदमी पार्टी भी है। इनका भी खाता खुलने की चर्चा है। सो, सारी पार्टियों के नेता सारी पार्टियों के नेताओं पर डोरे डाल रहे हैं। कांग्रेस वाले भाजपा, आप, तृणमूल, एमजीपी, निर्दलीय आदि सबसे संपर्क में हैं तो भाजपा वाले भी कांग्रेस सहित बाकी सारी पार्टियों के नेताओं संपर्क में हैं। कांग्रेस की ओर से पी चिदंबरम और दिनेश गुंडूराव कमान संभाल रहे हैं तो भाजपा की ओर से देवेंद्र फड़नवीस ने मोर्चा संभाला है।
Published

और पढ़ें