रियल पालिटिक्स

राहुल, प्रियंका के भरोसे पीके!

ByNI Political,
Share
राहुल, प्रियंका के भरोसे पीके!
Prashant kishor rahul priyanka चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा चल रहा है। कहा जा रहा है कि वे पार्टी के महासचिव बन सकते हैं। उन्होंने अनौपचारिक रूप से कांग्रेस को सलाह देना शुरू भी कर दिया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनवाने का फैसला पीके ने कराया। हालांकि पीके को मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपना सलाहकार बनाया हुआ है लेकिन उन्होंने ही कैप्टेन की राय के विपरीत जाकर सिद्धू को अध्यक्ष बनवाया क्योंकि उनको लग रहा था कि जमीनी स्तर पर सिद्धू लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं और अगर उनकी अनदेखी की गई तो चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। Read also नेहरू ही नहीं सभी हिंदू दोषी! कहा जा रहा है कि सिद्धू के बारे में फैसला कराने की वजह से ही पीके का आत्मविश्वास बढ़ा है। उनको लग रहा है कि दोनों भाई-बहन उनकी बात सुन रहे हैं और हर बात मान लेंगे। इसी वजह से उनको लग रहा है कि वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के सहारे कांग्रेस को वैसे ही चला सकते हैं या उसके लिए उतनी ही सहजता से चुनावी रणनीति बना सकते हैं, जितनी सहजता से तृणमूल कांग्रेस या वाईएसआर कांग्रेस या डीएमके या जदयू के लिए किया था। अपने अनुभव से उनका यह भरोसा बना है लेकिन अब भी कांग्रेस के ज्यादातर नेता मान रहे हैं कि पीके को कांग्रेस में झटका लगेगा और वे जिस तरह से जदयू में शामिल होने के थोड़े दिन के बाद ही अलग थलग हो गए थे वैसा ही उनके साथ कांग्रेस में भी हो सकता है। Read also केरल से कहां गड़बड़ी हुई ध्यान रहे पीके ने जदयू ज्वाइन की थी और नीतीश कुमार ने उनको उपाध्यक्ष बना कर पार्टी का नंबर दो बनाया था। लेकिन एक साल के अंदर ही उनकी स्थिति कमजोर हो गई और बाद में उनको पार्टी छोड़नी पड़ी। जदयू में उनकी स्थिति नीतीश कुमार को करीबी दो नेताओं की वजह से बिगड़ी थी। कांग्रेस में तो परिवार के करीबी नेताओं के संख्या दर्जनों में है, जो अपने तरीके से काम करते हैं। उनके साथ काम करना पीके के लिए आसान नहीं होगा। Prashant kishor rahul priyanka
Published

और पढ़ें