रियल पालिटिक्स

वरुण के बागी तेवर का मतलब

ByNI Political,
Share
वरुण के बागी तेवर का मतलब
Varun Gandhi Kishan Andolan भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने बागी तेवर दिखाए हैं। वैसे वे केंद्र सरकार की हर नीति का समर्थन करते रहते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ का भी कोई मौका नहीं चूकते हैं। पर उन्होंने मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत को लेकर पार्टी की राय से अलग राय जाहिर की। उन्होंने ट्विट करके किसानों का समर्थन किया और उन्हें अपना ही खून बताते हुए कहा कि सम्मान के साथ उनकी बात सुनी जानी चाहिए। ध्यान रहे मुजफ्फरनगर में रविवार को लाखों की संख्या में किसान जुटे थे और उन्होंने खुल कर ऐलान किया कि वे अगले चुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे और अगर केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती है तो 2024 के लोकसभा चुनाव तक आंदोलन करते रहेंगे। इस बीच वरुण का उनको समर्थन करना भाजपा के लिए सिरदर्द हो सकता है। ऐसा लग रही है कि वरुण को उत्तर प्रदेश की जमीनी हकीकत का अंदाजा हो रहा है और उनको लग रहा है कि किसान आंदोलन भाजपा विरोधी हवा बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि वे जुलाई में हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। पहली सरकार में उनकी मां मंत्री थीं पर इस बार उनको भी बाहर रखा गया है। सो, उन्होंने सही मौका देख कर नाराजगी जाहिर कर दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी नहीं चाहेगी की उनके कद का कोई नेता बागी बना रहे। इससे पहले वरुण गांधी ने हरियाणा के उस एसडीएम का वीडियो भी ट्विट किया था, जिसमें वह अधिकारी किसानों का सर फोड़ने के निर्देश दे रहा था। वरुण ने लिखा था अगर वीडियो संपादित या फर्जी नहीं है तो कार्रवाई होनी चाहिए।
Published

और पढ़ें