रियल पालिटिक्स

कहीं भी गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं

ByNI Political,
Share
कहीं भी गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं
यह हैरानी की बात है पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और कभी भी गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं सुनाई दे रही है। कहीं भी भाजपा के नेता यह कहते नहीं सुनाई दे रहे हैं कि पार्टी चुनाव जीती तो इस राज्य को गुजरात बना देंगे। पिछले ही साल भाजपा ने बिहार में चुनाव लड़ा था और वहां गुजरात मॉडल की चर्चा हुई थी।लोकसभा से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि ज्यादातर उत्तरी या उत्तर पश्चिमी या मध्य भारत के राज्यों में भाजपा गुजरात मॉडल का प्रचार करती है। लेकिन बंगाल, असम, तमिलनाडु या केरल में इसकी बिल्कुल चर्चा नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने अथक परिश्रम के बाद गुजरात मॉडल बनाया है लेकिन ये दोनों पांच राज्यों के प्रचार में उस गुजरात मॉडल की बात नहीं कह रहे हैं। क्या गुजरात मॉडल का गुब्बारा फूट गया है या इसका कोई और कारण है? असल में जिन राज्यों में अभी विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं वे अपनी अस्मिता को लेकर बहुत भावुक राज्य हैं। बंगाल के लोग अपनी बांग्ला भाषा और अस्मिता के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। यहीं स्थिति असम, तमिलनाडु और केरल की है। इनकी अपनी सभ्यता और संस्कृति है और इन्हें अपनी भाषा पर गर्व है। जैसे गुजरात को भी अपनी भाषा और संस्कृति पर है। वहां जाकर कोई नेता यह नहीं कह सकता है कि वह गुजरात में विकास का तमिल या मराठी या कन्नड़ मॉडल लागू कर देगा। ऐसा कहने वाले लोग वहां हरा देंगे। लेकिन भारत के जिन राज्यों में लोग अपनी संस्कृति, भाषा या अस्मिता को लेकर सजग नहीं हैं वहां गुजरात मॉडल खूब चला। वहीं के नेताओं ने गुजरात मॉडल पर वोट मांगे। इसके उलट पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने खुद ही बाहरी का मुद्दा बनाया हुआ है और अस्मिता की राजनीति पर चुनाव लड़ रही हैं। इसलिए भाजपा गुजरात मॉडल का तो जिक्र नहीं ही कर रही है, बल्कि यह कोशिश भी हो रही है किसी किसी तरह से गुजरात का कोई मुद्दा न आ जाए। प्रधानमंत्री से लेकर नीचे तक के सारे नेता टूटी-फूटी बांग्ला बोलने का प्रयास कर रहे हैं। इसी तरह असम में असमी सभ्यता और संस्कृति का दावा करके भाजपा चुनाव लड़ रही है। तमिलनाडु और केरल में भाजपा का बहुत ज्यादा कुछ दांव पर नहीं लगा है फिर भी गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं हो रही है।
Published

और पढ़ें