रियल पालिटिक्स

विपक्ष में राहुल का प्रयास

ByNI Political,
Share
विपक्ष में राहुल का प्रयास
Rahul Gandhi Opposition parties कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्ष का सर्वमान्य नेता बनने का प्रयास कर रहे हैं। शरद पवार और ममता बनर्जी की सक्रियता ने कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ाई है। वे इस चिंता में हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछले सात साल से विपक्ष की लड़ाई राहुल गांधी और कांग्रेस लड़ रहे हैं और जब देश में विपक्ष की राजनीति का माहौल बनने लगा तो दूसरे नेता आगे आ रहे हैं। इस समय कांग्रेस से ज्यादा दूसरी विपक्षी पार्टियों की चर्चा हो रही है। कांग्रेस की सहयोगी डीएमके के नेता संसद के दोनों सदनों में छाए रहते हैं तो सदन के अंदर और बाहर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की चर्चा ज्यादा होती है। Read also भोले हिंदू नेता, शेख को बनाया शेर! राजद के मनोज झा अपने भाषणों से चर्चा में रहते हैं तो भाजपा पर दिए संजय राउत के बयानों की कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा चर्चा होती है। तभी कांग्रेस के नेता किसी तरह से विपक्ष के स्पेस पर पूरी तरह से राहुल गांधी को काबिज कराना चाह रहे हैं। संसद के मॉनसून सत्र में राहुल ने विपक्षी नेताओं के साथ तीन बैठकें की हैं और सदन की रणनीति बनाई है। हालांकि रणनीति के नाम पर सिर्फ इतना है कि विपक्ष को हंगामा करना है और संसद में कामकाज नहीं होने देना है। लेकिन इसी के लिए राहुल ने एक दिन मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में 14 पार्टियों के साथ बैठक की तो एक दिन विपक्ष के नेताओं को नाश्ते पर कांस्टीट्यूशन क्लब में बुलाया। Read also नीतीश के नए तेवर पर सवाल ममता बनर्जी के पांच दिन तक दिल्ली में डेरा डाल कर राजनीति करने के बाद कांग्रेस नेताओं की नींद खुली और उन्होंने राहुल को सक्रिय किया। खुद राहुल भी अब राजनीति में दिलचस्पी ले रहे हैं। वे सदन में ज्यादा समय दे रहे हैं और सदन के अंदर विपक्षी नेताओं के साथ घुलमिल रहे हैं। लेकिन सवाल है कि 13 अगस्त को संसद का सत्र खत्म हो जाने के बाद उनकी क्या योजना है? क्या वे राज्यों में घुम कर विपक्षी नेताओं से मिलेंगे, जिसकी तैयारी ममता बनर्जी कर रही हैं? विपक्ष की राजनीति में कांग्रेस का स्थान अगले छह महीने के राजनीतिक घटनाक्रम और उसके बाद पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से तय होगा। Read also ओड़िशा के समर्थन से राष्ट्रीय हॉकी Rahul Gandhi Opposition parties
Published

और पढ़ें