रियल पालिटिक्स

संसद का सत्र चलता रहेगा!

ByNI Political,
Share
संसद का सत्र चलता रहेगा!
संसद का बजट सत्र कम से कम इस पूरे हफ्ते चलता रहेगा। पहले कहा जा रहा था कि 18 मार्च से सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगा। पर सरकार इसके लिए राजी नहीं हुई। पहले कुछ सांसदों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। फिर बताया जा रहा है कि सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में भी इस बारे में चर्चा हुई। पर सहमति नहीं बनी। वैसे सरकार सारे कामकाज जल्दी निपटा रही है पर बिल्कुल राजनीतिक कारणों से सत्र चलाए रख रही है। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के कारण सत्र चलाए रखने का फैसला किया गया है। तभी मंगलवार को कामकाज खत्म करके सत्र के अनिश्चितकाल तक स्थगित करने की घोषणा की बजाय भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई और सब कुछ सामान्य तरीके से चलाए रखने का फैसला हुआ। कहा जा रहा है कि अगर केंद्र सरकार कोरोना वायरस के खतरे की वजह से संसद का सत्र जल्दी स्थगित कर देगी तो मध्य प्रदेश के स्पीकर का कोरोना दांव सही साबित होगा। ध्यान रहे मध्य प्रदेश के स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने इसी आधार पर विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया है और विश्वास मत परीक्षण टाल दिया है। हालांकि यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है और उसी के आदेश से विश्वास मत का परीक्षण और इस्तीफा देने वाले विधायकों का फैसला होगा। फिर भी केंद्र सरकार राज्य की कांग्रेस सरकार को कोई मौका नहीं देना चाहती।
Published

और पढ़ें