रियल पालिटिक्स

गुजरात में आप का हल्ला थमा

ByNI Political,
Share
गुजरात में आप का हल्ला थमा
गुजरात में आम आदमी पार्टी का हल्ला अचानक थम गया है। आप के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रचार और रैलियों के बावजूद मीडिया और सोशल मीडिया में यह चर्चा होने लगी है कि भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि आप कहीं नहीं है और मुकाबला भाजपा बनाम कांग्रेस है। इसके दो दिन बाद अमित शाह ने यही बात दोहराई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ भाजपा का मुकाबला है और भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी। इस बीच खबर आई है कि केजरीवाल ने डेयरी उद्योग से जुड़े विपुल चौधरी के समर्थकों की सभा में शामिल होने नहीं पहुंचे। ध्यान रहे विपुल चौधरी जेल में हैं। बहरहाल, कारण चाहे जो हो परंतु आप की चर्चा अचानक थम गई है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि भाजपा को उसका असली खतरा दिखने लगा है? आखिर भाजपा ने ही गुजरात में आम आदमी पार्टी की हवा बनवाई। भाजपा को लगा कि केजरीवाल की पार्टी कांग्रेस का वोट काट लेगी और सत्ता विरोधी जो वोट होगा, उसमें से कुछ वोट ले लेगी तो कांग्रेस कमजोर हो जाएगी। लेकिन जब चुनाव सर्वेक्षण आने लगे और आप को अंदाज से ज्यादा वोट मिलने की खबर आई तब लग रहा है कि भाजपा सावधान हुई और उसने कांग्रेस से मुकाबला बताना शुरू किया। जैसे ही भाजपा ने आप पर से फोकस हटाया और कांग्रेस की चर्चा शुरू की वैसे ही सोशल मीडिया और पारंपरिक मीडिया में भी नैरेटिव बदल गया। इसके जवाब में केजरीवाल जोर शोर से कह रहा है कि भाजपा और कांग्रेस मिले हुए हैं। अब गुजरात में यह हो रहा है कि भाजपा अपना मुकाबला कांग्रेस से बता रही है, कांग्रेस अपना मुकाबला भाजपा से बता रही है और आम आदमी पार्टी अपनी लड़ाई भाजपा से बता रही है।
Published

और पढ़ें