रियल पालिटिक्स

कांग्रेस जीती तो रावत होंगे सीएम

ByNI Political,
Share
कांग्रेस जीती तो रावत होंगे सीएम
पंजाब के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा करने की मांग हो रही है। लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि कांग्रेस वहां सीएम दावेदार की घोषणा करेगी। अगर घोषणा करनी होती तो कांग्रेस अब तक कर चुकी होती। फिर पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत दलित कार्ड नहीं खेलते। उन्होंने पिछले दिनों ऐलान किया कि यशपाल आर्य में नेतृत्व करने की क्षमता है। इस बयान के जरिए उन्होंने इशारों में बताया कि भाजपा दलित मुख्यमंत्री भी बना सकती है। गौरतलब है कि यशपाल आर्य पार्टी छोड़ कर चले गए थे और थोड़े दिन पहले ही वापस कांग्रेस में लौटे हैं। उनका नाम उछाल कर रावत ने बड़ा दांव चला है। Harish Rawat will CM  Read also लता मंगेशकरः आवाज की, भारतीयता की मलिका! कांग्रेस के जानकार सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है और अगर कांग्रेस जीती तो हरीश रावत ही मुख्यमंत्री होंगे। इसका एक बड़ा कारण युवा नेताओं से राहुल का मोहभंग होना है। उनके एक करीबी नेता का कहना है कि राहुल ने जितने भी युवा और बड़े राजनीतिक परिवारों के नेताओं को आगे बढ़ाया उनमें से ज्यादातर धोखेबाज निकले या सत्ता के लोभी निकले। उनमें से ज्यादातर पार्टी छोड़ कर चले गए और जो बचे हैं वे भी कांग्रेस और परिवार के प्रति निष्ठावान नहीं हैं। कई युवा नेताओं के भाजपा के संपर्क में होने की खबर है। इसलिए राहुल पुराने नेता पर दांव लगाना बेहतर समझ रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव की घोषणा से पहले जब हरीश रावत और दूसरे कांग्रेसी नेता राहुल गांधी से मिले थे तभी राहुल ने रावत से कह दिया था कि जाइए सरकार बनाइए और चलाइए। उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए ही उन्हें और उनकी बेटी दोनों को चुनाव लड़ाया जा रहा है। 
Published

और पढ़ें