रियल पालिटिक्स

भाजपा नेताओं ने ही उतारे थे बागी!

ByNI Political,
Share
भाजपा नेताओं ने ही उतारे थे बागी!
हिमाचल प्रदेश को लेकर भाजपा चिंता में है। चुनाव खत्म होने के बाद उस पर जो विचार हुआ है उसका लब्बोलुआब यह है कि भाजपा जीत जाएगी लेकिन जीत का अंतर बहुत मामूली होगा। भाजपा को अपनी जीत का भरोसा और अंदरूनी हिसाब किताब में पार्टी ने 35 से ज्यादा सीट मिलने के अनुमान लगाया है। लेकिन सीटों के आकलन के साथ साथ पार्टी ने बागी उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन किया है। पार्टी के आला नेताओं को इनके बारे में कई चौंकाने वाली जानकारी भी मिली है। याद करें कैसे चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को मनाने के लिए फोन किया था और उसने सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत की थी। तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनको सब पता है। बताया जा रहा है कि बागी उम्मीदवारों के बारे में भी प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सब पता है। भाजपा के जानकार सूत्रों के मुताबिक कई बागी उम्मीदवारों को पार्टी के बड़े नेताओं ने ही उतारा था। उनकी शह पर ही उन्होंने परचा भरा और बड़े नेताओं के कहने के बावजूद नाम वापस नहीं लिया। किसी ने बिलासपुर के इलाके में बागी उम्मीदवार खड़े करा दिए तो किसी ने हमीरपुर के इलाके में बागियों को शह दे दी। एक दूसरे को कमजोर करने की राजनीति के तहत बागी उम्मीदवार उतारे गए, जिसका नुकसान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को हुआ। इसके बावजूद भाजपा के आला नेतृत्व की फीडबैक है कि प्रधानमंत्री की सभाओं के बाद माहौल बदला और पार्टी जैसे तैसे चुनाव जीत जाएगी। बहरहाल, चुनाव का नतीजा चाहे जो हो लेकिन नतीजों के बाद पार्टी में कुछ नेताओं ने जवाब तलब किए जाएंगे।
Published

और पढ़ें