रियल पालिटिक्स

कोरोना पर फीलगुड कराने का प्रयास

ByNI Political,
Share
कोरोना पर फीलगुड कराने का प्रयास
कोरोना के नाम पर केंद्र सरकार देश के लोगों को फीलगुड कराने का प्रयास कर रही है। तभी वायरस से संक्रमण के आंकड़े बताने की बजाय सरकार यह बताने पर जोर दे रही है कि संक्रमण के मामले दोगुने होने की रफ्तार सुधर रही है और लोगों के ठीक होने की दर भी सुधर रही है। उसके साथ साथ हर दिन शाम चार बजे वित्त मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस रख दी गई है ताकि आर्थिक पैकेज के सहारे अगले दिन अखबारों में सुर्खियां बनाई जाए। ऐसा लग रहा है कि सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या पर से लोगों का ध्यान हटाना चाह रही है पर क्या उससे संख्या कम हो जाएगी? एक तरफ केंद्रीय वित्त मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करके बताती हैं कि वे किस सेक्टर के लिए कितने लाख करोड़ रुपए का प्रावधान कर रही हैं। दूसरी ओर खुद स्वास्थ्य मंत्री या स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय के अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस करके बताते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण दोगुना होने की दर 13 दिन हो गई और अब एक तिहाई लोग इलाज से ठीक हो रहे हैं। इस बात को कमतर करके दिखाया जा रहा है कि संक्रमितों की संख्या कितनी जल्दी 60 से 70 और फिर 70 से 80 हजार हुई है। उधर रेल मंत्री ट्विट करके या इंटरव्यू देकर बता रहे हैं कि भारतीय रेलवे ने 11 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा दिया। साथ ही वे लोगों को यह भी बता रहे हैं कि राज्य सरकारें कम ट्रेन की मांग कर रही हैं। उनके खास निशाने पर विपक्षी पार्टियों की सरकारें हैं। यानी ऐसे समय में भी राजनीति नहीं छोड़ी जा रही है।
Published

और पढ़ें