रियल पालिटिक्स

राहुल खुद को कितना साबित करें?

ByNI Political,
Share
राहुल खुद को कितना साबित करें?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने और अपनी पार्टी के ऊपर लगे मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों से मुक्ति पाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं! वे कटरा से 15 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़ कर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से जय माता दी के नारे भी लगवाए और खुद को कश्मीरी पंडित बताया। जम्मू कश्मीर के पिछले दौरे में वे खीर भवानी माता के दर्शन करने भी गए थे। वे गुजरात में सोमनाथ मंदिर के भी दर्शन कर आए हैं, जहां उन्होंने मंदिर के रजिस्टर में अपने पूर्वजों की यात्रा का ब्योरा भी देखा। Rahul gandhi congress party इससे पहले जब भारी तबाही के बाद उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ तो राहुल गांधी पैदल चल कर केदारनाथ गए। वे अपनी मन्नत पूरी करने के लिए कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर भी गए और उत्तर प्रदेश में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भी दर्शन कर आए हैं। हिंदू धर्म का शायद ही कोई बड़ा तीर्थस्थान है, जहां राहुल नहीं गए। फिर भी जिस तरह इस देश के मुसलमान को लगातार अपनी देशभक्ति प्रमाणित करनी होती है उसी तरह राहुल गांधी को अपना हिंदुत्व प्रमाणित करना होता है। Read also और भी मुख्यमंत्री बदलेंगे क्या? rahul gandhi कांग्रेस में किसी नेता के लिए यह आसान नहीं है क्योंकि भाजपा के मौजूदा नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस और उसके नेताओं को हिंदू विरोधी के रूप में प्रचारित और स्थापित किया है। अन्यथा इस देश के किसी नेता ने दिग्विजय सिंह की तरह साढ़े तीन हजार किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा नहीं की है फिर भी दिग्विजय की हिंदू धर्म में आस्था संदिग्ध है और भाजपा में हिंदू धर्म का सर्वाधिक विनाश करने वाला भी असली हिंदू है। Rahul gandhi congress party
Published

और पढ़ें