रियल पालिटिक्स

गुजरात चुनाव में कैसी कैसी रेवड़ी?

ByNI Political,
Share
गुजरात चुनाव में कैसी कैसी रेवड़ी?
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव की घोषणा कर दी और गुजरात में कुछ और रेवड़ियों की घोषणा के इंतजार में वहां के चुनाव की घोषणा टाल दी। सो, गुजरात में चुनाव से पहले रेवड़ियों का ऐलान जारी है। आम आदमी पार्टी ने तो वहीं रेवड़ियां बांटने का ऐलान किया है, जो पंजाब में किया था। वे मुफ्त बिजली और पानी की घोषणा कर रहे हैं साथ ही सभी वयस्क महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपया देने का भी ऐलान कर रहे हैं। संविदाकर्मियों को स्थायी करने का वादा भी उन्होंने किया है। हालांकि दिल्ली में, जहां उनकी सरकार है वहां किसी भी ठेके पर काम करने वाले की नौकरी स्थायी नहीं हुई है। कांग्रेस ने भी किसानों की कर्ज माफी और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा किया है। दूसरी ओर भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जिम्मा संभाला है। प्रधानमंत्री पिछले एक महीने में पांच दिन अपने गृह प्रदेश में गुजार चुके हैं और उन्होंने हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। लेकिन चुनाव की घोषणा नहीं होने के बाद बहुत दिलचस्प घटनाक्रम हो रहा है। कमाल की रेवड़ियां बंट रही हैं। जैसे अमूल दूध बनाने वाली कंपनी ने देश में दूध के दाम दो रुपए लीटर बढ़ाए लेकिन गुजरात में नहीं बढ़ाया। इसके बाद राज्य सरकार ने ऐलान किया कि वह हर साल हर परिवार को रसोई गैस के दो सिलिंडर मुफ्त देगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने पीएनजी और सीएनजी सस्ता करने का ऐलान भी किया है। गुजरात सरकार ने घरों में सप्लाई होने वाली गैस यानी पीएनजी की कीमत प्रति यूनिट छह रुपए और सीएनजी सात रुपए प्रति किलो सस्ता करने का भी ऐलान किया है। चुनाव की घोषणा में अब भी थोड़े दिन हैं, तब तक कुछ और रेवड़ियों की घोषणा होगी।
Published

और पढ़ें