रियल पालिटिक्स

मोदी 2.0 की पहली सालगिरह कैसी होगी?

ByNI Political,
Share
मोदी 2.0 की पहली सालगिरह कैसी होगी?
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बने छह साल हो गए। दो दिन पहले 16 मई को उनकी सरकार की छह साल पूरे हुए और इस मौके पर छह साल बेमिसाल नाम से एक वीडियो कैंपेन भी जारी हुआ। अब दो हफ्ते बाद नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार की पहली सालगिरह आने वाली है। यानी दूसरी सरकार के एक साल पूरे होने वाले हैं। 30 मई को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री की पद की शपथ ली थी। सो, 30 मई 2020 को क्या होगा? क्या भारतीय जनता पार्टी और सरकार की ओर से इस मौके पर कोई बड़ा आयोजन होगा? इसकी उम्मीद कम है क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण 30 मई को चरम की ओर बढ़ रहा होगा। अभी हर दिन चार से पांच हजार मामले आ रहे हैं और दो हफ्ते बाद उनके बहुत ज्यादा बढ़ जाने का अंदेशा है। ध्यान रहे 16 मई को मोदी के बतौर प्रधानमंत्री छह साल पूरे होने के मौके पर भी कोई जश्न नहीं हुआ। हालांकि पार्टी के जानकार नेताओं का कहना है कि कुछ कार्यक्रम की तैयारी थी पर ऐन उसी दिन सुबह उत्तर प्रदेश के औराई में एक भीषण दुर्घटना में 24 मजदूर मारे गए। देश के दूसरे हिस्सों में भी मजदूरों के दुर्घटना में मरने की खबरें आईं, जिसकी वजह से कार्यक्रम टाल दिया गया। इसी तरह कहा जा रहा है कि 30 मई को भी कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा। पर केंद्र सरकार और पार्टी की ओर से सरकार के एक साल के कामकाज पर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसमें सरकार की एक साल की उपलब्धियों का ब्योरा होगा। हालांकि सरकार के पहले साल की आखिरी तीन-चार महीने तो कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं पर हो सकता है कि रिपोर्ट कार्ड में कोरोना से लड़ने की रणनीति और दूसरे देशों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या कम रखने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की जाए। सरकार की पहले साल की उपलब्धियों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए घोषित कथित 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का विस्तार से ब्योरा होगा। इसके साथ ही साहसिक आर्थिक सुधारों को लागू करने की भी तारीफ की जाएगी। ध्यान रहे केंद्रीय वित्त मंत्री की पांच दिन की प्रेस कांफ्रेंस में राहत के नाम पर जो घोषणाएं हुई हैं वो बुनियादी रूप से किसी को तत्काल राहत देने वाली नहीं हैं, बल्कि देश में ढांचागत सुधार की घोषणाएं हैं। ऐसा लग रहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार दूसरे कार्यकाल में पीवी नरसिंह राव की सरकार के उठाए कदमों को आगे बढ़ाने के प्रयास कर रही है।
Published

और पढ़ें