रियल पालिटिक्स

ओपिनियन पोल में एक बार फिर ममता को कमान, भाजपा के वोट प्रतिशत में कमी

ByNayaindia Desk,
Share
ओपिनियन पोल में एक बार फिर ममता को कमान, भाजपा के वोट प्रतिशत में कमी
Kolkata: भाजपा(BJP)  और टीएमसी(TMC) के बीच के चुनावों को लेकर बयानबाजी तेज हो गयी है. लेकिन इस बीच ममता बनर्जी के लिए राहत देने वाली खबर आयी है. बंगाल चुनाव के नतीजों का बंगाल के साथ ही पूरे देश के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में  टाइम्स नाउ और सी वोटर ओपिनियन पोल (Times Now-C-Voter Opinion Poll) के साथ ही एबीपी सीएनएक्स के ओपिनियल पोल (ABP CNX Opinion Poll 2021 ) ने ममता बनर्जी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. इन ओपिनियल पोलों का मानें तो ममता दीदी बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा  चुनाव में एक बार फिर से वापसी करने वाली हैं. हालांकि ये ओपिनियन पोल भाजपा को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. इसे भी पढ़ें-‘लूप लपेटा’ 22 अक्टूबर को होगी रिलीज इसे भी पढ़ें- निरहुआ के साथ नजर आएंगी श्रुति राव

टीएमसी को 154 से 164 सीटें

सर्वे में बाद जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार  ममता बनर्जी को एक बार फिर से पूर्ण बहुमत प्राप्त होता हुआ दिख रहा है. दीदी को बंगाल की जनता एक बार पिर से कमान देने वाली है. सबसे बड़ी बात है कि  दोनों ओपिनियन पोल पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी को 294 में से 154 से 164 सीटें मिलने का अनुमान लगा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ सालों में बंगाल में अच्छा प्रदर्षण कर रही भाजपा के लोकसभा चुनाव के मुकाबले वोट प्रतिशत में झटका लगता दिख रहा है. इसे भी पढ़ें- भारत को सीमाहीन युद्ध के लिए तैयार होना चाहिए : राहुल गांधी

5 राज्यों में बज चुका है चुनावी बिगुल

देश की 5 राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुके हैं.  बता दें कि 5 राज्य पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों में भाजपा की कड़ी परीक्षा भी होने वाली है. किसान आंदोलन और पट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण विपक्ष भाजपा पर हावी है. सबसे पहले  पश्चिम बंगाल और असम में  27 मार्च से पहले चरण की वोटिंग होगी.इसमें भी बंगाल में 8 तो असम में 3 चरणों में चुनाव होंगे. बता दें कि इन सभी  5 राज्यों में होने वाले चुनाव के परिणाम 2 मई को आएंगे.इन पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 824 विधानसभा सीटें में चुनाव होंगे.हांलाकि इन 5 राज्यों  के चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा बंगाल चुनाव की ही है.  इसका पीछे का कारण ममता बनर्जी और पीएम मोदी की सीधी टकरार है. इसे भी पढ़ें- एक्सप्रेस वे बनने से आयेगी औद्योगिक क्रांति : योगी
Published

और पढ़ें