रियल पालिटिक्स

आत्मनिर्भरता की थीम पर बोलेंगे मोदी?

ByNI Political,
Share
आत्मनिर्भरता की थीम पर बोलेंगे मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल 15 अगस्त को लाल किले से भाषण देने से पहले देश के लोगों से राय मांगते हैं। वे पूछते हैं कि उन्हें क्या बोलना चाहिए। इस साल अभी तक उनके औपचारिक रूप से ऐसी राय मांगने की खबर नहीं दिखी है पर लोग खुद भी सरकार की ओर से बनाए गए कम्युनिकेशन चैनल्स पर अपनी राय भेज रहे होंगे। हर महीने प्रधानमंत्री का रेडियो पर मन की बात का जो कार्यक्रम प्रसारित होता है उसके लिए भी लोग विषय भेजते रहते हैं। सो, लाल किले से भाषण के लिए भी प्रधानमंत्री को हजारों, लाखों सुझाव मिल रहे होंगे। पर जहां तक सरकार की अपनी तैयारियों का सवाल है तो लग रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी का भाषण आत्मनिर्भरता की थीम पर होगा। वे आपदा में अवसर की बात भी कर सकते हैं पर बुनियादी थीम आत्मनिर्भरत भारत अभियान हो सकता है। पिछले करीब तीन महीने से सरकार का हर विभाग इसी मुद्दे पर काम कर रहा है। यहां तक कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास को भी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख ने आत्मनिर्भरता से जोड़ा। यह हकीकत है कि भले चीन इस बात से इनकार रहा है कि भारत में उसके सामानों का बहिष्कार करने से उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है पर यह तथ्य है कि भारत में उसके सामानों के आयात में 24 फीसदी की कमी आई है। कुछ चीजों पर तो सरकार ने पाबंदी लगाई है और कुछ चीजें लोगों ने खुद ही खरीदनी बंद कर दी है। खबर है कि इस साल रक्षाबंधन में चीन से राखी नहीं आने से उसे चार हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर और उन ऐप्स के 50 से ज्यादा क्लोन पर भी पाबंदी लगा दी है। इसके बाद जरूरी चीजों और मोबाइल एप्लीकेशन के मामले में भी भारत का घरेलू सेक्टर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहा है। इस बीच सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में बड़ा ऐलान किया और 101 रक्षा उपकरणों को निगेटिव लिस्ट में डाल दिया। यानी सरकार ये उपकरण विदेश से नहीं खरीदेगी। उनका उत्पादन भारत में ही होगा। इस तरह से कुछ और सेक्टर में चरणबद्ध तरीके से आत्मनिर्भर होने का ऐलान हो सकता है। पीपीई किट्स, मास्क, सैनिटाइजर आदि के बारे में प्रधानमंत्री बता ही चुके हैं कि देश आत्मनिर्भर हो गया है। सो, ऐसा लग रहा है कि इस बार लाल किले से भाषण आत्मनिर्भर भारत की थीम वाला होगा।
Published

और पढ़ें