रियल पालिटिक्स

चीन के साथ आखिर चल क्या रहा है?

ByNI Political,
Share
चीन के साथ आखिर चल क्या रहा है?
इस बात को लेकर बड़ा संशय है कि आखिर चीन के साथ क्या चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में लंबी चर्चा की पर चीन का नाम नहीं लिया। उन्होंने पड़ोसी देश को सबक सिखाने की बात कही है। ठीक है कूटनीतिक भाषा में ऐसे ही बात की जाती है, प्रधानमंत्री पाकिस्तान का भी नाम नहीं लेते हैं पर केंद्रीय गृह मंत्री ने नाम लेकर चीन पर हमला किया। उन्होंने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत चीन और कोरोना दोनों से जंग जीतेगा। उन्होंने वार यानी जंग शब्द का प्रयोग किया, जिसे बाद में बदल कर बैटल किया गया। पर इसका भी मतलब लडाई ही है। इस बीच सरकार के कुछ जानकार सूत्रों का कहना है कि चीन के मसले पर सरकार और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के अंदर जो बात हो रही है उसमें लगातार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है। वार, बैटल, फ्लैश, फाइट जैसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है। भले सामने ऐसा कुछ न कहा जाए और वार्ता पर जोर दिया जाए पर इन शब्दों के जरिए रणनीतिक चर्चा हो रही है इसका मतलब है कि भारत पूरी तरह से जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। जिस तरह से चीन वार्ता के दौरान अपनी रक्षा तैयारियां करता रहा उसी तरह भारत भी वार्ता के साथ साथ रक्षा तैयारियां कर रहा है। ध्यान रहे दो दिन पहले ही तय हुआ है कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारी अब हर हफ्ते वार्ता करेंगे।
Published

और पढ़ें