रियल पालिटिक्स

कोरोना से आरोपियों को बड़ी राहत

ByNI Political,
Share
कोरोना से आरोपियों को बड़ी राहत
कोरोना वायरस अनेक हाई प्रोफाइल मामलों के आरोपियों को भी बड़ी राहत दी है। वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी कार्रवाई धीमी कर दी है। इस वायरस के बहाने कई आरोपी, जेल से छूटने की जुगाड़ में भी लग गए हैं। हाल ही में जेल भेजे गए यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर ने अदालत से अनुरोध किया है कि उनको छोड़ा जाए क्योंकि उन्हें संक्रमण हो सकता है। वे पहले भी अपनी अनेक बीमारियों का हवाला दे चुके हैं। इस बीच खबर है कि अमेरिका में मी टू मामले में सजा पाए हॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक हार्वी विंस्टिन को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है। उसका हवाला देकर भी आरोपी राहत मांग सकते हैं। बहरहाल, ध्यान रहे भारत में दोनों केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी अनेक हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर रही हैं। यस बैंक के मामले में ही रिलायंस समूह के अनिल अंबानी, जेट एयरवेज के पूर्व प्रमुख नरेश गोयल, एस्सेल समूह के सुभाष चंद्रा, गौतम थापर आदि को ईडी का समन गया हुआ है। कारोबारियों के साथ साथ अनेक राजनीतिक लोग भी इन दोनों एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। सबको थोड़े समय के लिए राहत मिल गई है। बताया जा रहा है कि सारी एजेंसियां अब अप्रैल के बाद ही इन मामलों में तेजी से कार्रवाई करेंगी।
Published

और पढ़ें