रियल पालिटिक्स

गुपकर के साथ कांग्रेस कैसे रहेगी?

ByNI Political,
Share
गुपकर के साथ कांग्रेस कैसे रहेगी?
congress partyGupkar alliance  कांग्रेस पार्टी अलग अलग राज्यों में तालमेल खत्म कर रही है और गठबंधन भी तोड़ रही है। खबर है कि असम में एआईयूडीएफ, बीपीएफ और लेफ्ट पार्टियों के साथ बने महाजोत से कांग्रेस अलग हो जाएगी। इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस और लेफ्ट का एलायंस खत्म होगा क्योंकि कांग्रेस को तृणमूल के साथ लड़ना है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता अकेले लड़ने लड़ने की बात कर रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस के जानकार नेताओं का कहना है कि जम्मू कश्मीर में पार्टी गुपकर एलायंस की पार्टियों के साथ नहीं रहेगी। पहले कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के साथ रहने और मिल कर चुनाव लड़ने का भी मन बनाया था लेकिन अब यह संभव नहीं है। Read also काबुल में भारत की भूमिका शून्य क्यों ? असल में पिछले दिनों गुपकर एलायंस की पार्टियों की एक बैठक हुई, जिसमें जम्मू कश्मीर को लेकर कुछ प्रस्ताव मंजूर किए गए। इस एलायंस की आधा दर्जन पार्टियों ने प्रस्ताव में कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली करानी है। इतना ही गुपकर एलायंस की पार्टियों ने बेहद भेदभाव वाले अनुच्छे 35ए की बहाली का भी प्रस्ताव पास किया। कांग्रेस इसका समर्थन नहीं कर सकती है। अगर कांग्रेस इन मसलों पर गुपकर एलायंस की पार्टियों का साथ देती है तो पूरे देश में उसे लोगों का बड़ा विरोध झेलना पड़ेगा। वैसे भी कांग्रेस के नेता अब अनुच्छेद 370 की बहाली की बात नहीं कर रहे हैं। उनका एक ही मुद्दा है और वह है कि जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना और चुनाव कराना। सरकार भी इसके लिए तैयार है। congress partyGupkar alliance
Published

और पढ़ें