रियल पालिटिक्स

दिल की दूरी घटाने का क्या हुआ?

ByNI Political,
Share
दिल की दूरी घटाने का क्या हुआ?
PM Modi Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात इस साल की सबसे बड़ी राजनीतिक घटनाओं में से एक थी। उसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार कश्मीर से दिल और दिल्ली की दूरी घटाने के लिए काम करेगी। दिल्ली में 24 जून को यह मुलाकात हुई थी। उसके बाद से क्या नया हुआ है इसका कोई अंदाजा नहीं है। जम्मू कश्मीर में जो राजनीतिक प्रक्रिया चल रही है वह पहले से चल रही है। एक साल या उससे ज्यादा समय तक जेल में रहने के बाद रिहा हुआ नेताओं से प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद लग रहा था कि कुछ नया होगा। लेकिन कुछ नया होने का सुगबुगाहट नहीं दिख रही है। Narendra modi amit shah Read also लड़की ने रोड के बीच लेटी, जमकर किया हंगामा – वीडियो हुआ वायरल परिसीमन आयोग अपना काम कर रहा है। उसका कार्यकाल अगले साल मार्च तक बढ़ा दिया गया है। अगर मार्च तक भी रिपोर्ट आती है तब भी यह तय है कि मार्च में होने वाले पांच राज्यों के साथ जम्मू कश्मीर का चुनाव नहीं हो पाएगा। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा तभी बहाल होगा, जब चुनाव हो जाएंगे। हालांकि कश्मीर की ज्यादातर पार्टियों के नेता चाहते हैं कि राज्य का दर्जा बहाल करके चुनाव कराया जाए। लेकिन ऐसा होता नहीं लग रहा है। तभी सवाल है कि जब राज्य का दर्जा अभी तुरंत बहाल नहीं होना और न चुनाव तुरंत होने हैं तो दिल और दिल्ली की दूरी कैसे मिटेगी?
Published

और पढ़ें