रियल पालिटिक्स

कांग्रेस, जेएमएम में मंत्रियों की संख्या तय!

ByNI Political,
Share
कांग्रेस, जेएमएम में मंत्रियों की संख्या तय!
झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस, जेएमएम और राजद के गठबंधन की सरकार की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि इन तीनों पार्टियों ने सीट बंटवारे के साथ ही सरकार बनाने का फार्मूला भी तय कर लिया था। इसलिए नतीजों के बाद सरकार बनाने में किसी तरह की खींचतान के आसार नहीं हैं। हालांकि कांग्रेस को अनुमान से ज्यादा सीटें मिल जाने की वजह से कांग्रेस ज्यादा पदों की मांग कर रही है। सरकार बनाने के लिए चूंकि हेमंत सोरेन पूरी तरह से कांग्रेस पर निर्भर हैं और उसकी मदद से ही उनकी स्थायी सरकार रहेगी, इसलिए वे कांग्रेस के प्रति उदार होंगे। दूसरी ओर कांग्रेस की रणनीति से जुड़े प्रदेश के एक बड़े नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कांग्रेस की छवि अपनी सहयोगी पार्टियों को धोखा देने वाली रही है। इसलिए कांग्रेस इस छवि को बदलने का प्रयास करेगी और हेमंत सोरेन को अपने हिसाब से काम करने देगी। बहरहाल, जानकार सूत्रों के मुताबिक सरकार में मुख्यमंत्री के साथ पांच मंत्री पद जेएमएम को मिलेगा और स्पीकर के साथ पांच मंत्री पद कांग्रेस को। राजद को एक मंत्री पद मिलेगा। कांग्रेस एक उप मुख्यमंत्री का पद भी मांग रही है, जो देने में हेमंत सोरेन को परेशानी नहीं होगी। असली परेशानी विभागों के बंटवारे को लेकर होगी। गृह, वित्त, सड़क, बिजली, खनन, भवन निर्माण आदि ऐसे मंत्रालय हैं, जिन पर दोनों पार्टियों की नजर है।
Published

और पढ़ें