रियल पालिटिक्स

श्रीनगर में भाजपा ने कराया तख्तापलट

ByNI Political,
Share
श्रीनगर में भाजपा ने कराया तख्तापलट
कांग्रेस पार्टी के नेता गुजरात और राजस्थान में अपने विधायक बचाने में लगे रहे या चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर सरकार को घेरते रहे या दूसरे राज्यों में राज्यसभा चुनावों की चिंता में रहे और इस बीच भाजपा ने श्रीनगर में तख्तापलट करा दिया। बड़ी मुश्किल से श्रीनगर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के समर्थन से जुनैद अजीम मट्टू को श्रीनगर का मेयर चुनवाया गया था। भाजपा पिछले काफी समय से मट्टू को हटवाने के प्रयास में थी। कुछ समय पहले भी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था पर उसे पास कराने में कामयाबी नहीं मिल पाई थी। पर इस बार भाजपा कामयाब हो गई है। जानकार सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने श्रीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान के जरिए अविश्वास प्रस्ताव पेश कराया और नेशनल कांफ्रेंस के चार पार्षदों को गैरहाजिर करा कर मट्टू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करवा दिया। नेशनल कांफ्रेंस ने अपने 11 और कांग्रेस ने भी अपने 11 पार्षदों के लिए व्हीप जारी किया था और मट्टू के पक्ष में वोट करने को कहा था। पर ऐन मौके पर नेशनल कांफ्रेंस के चार पार्षद गैरहाजिर हो गए। इसकी वजह से मट्टू को हटना पड़ा। बाद में मट्टू ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने अंदरखाने भाजपा से हाथ मिला लिया है। हालांकि नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने सफाई दी और गैरहाजिर होने वाले चार पार्षदों को पार्टी से निकाल दिया। इसके बावजूद यह संदेह खत्म नहीं हुआ है। इस घटनाक्रम के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने केंद्र सरकार की तारीफ में एक बयान भी जारी किया है। सो, यह चर्चा शुरू हो गई है कि दोनों पुरानी सहयोगी पार्टियां साथ आ सकती हैं। बहरहाल, अब कहा जा रहा है कि भाजपा के सक्रिय समर्थन से शेख इमरान श्रीनगर के मेयर बन जाएंगे।
Published

और पढ़ें