रियल पालिटिक्स

अब्दुल्ला परिवार राजनीति नहीं छोड़ने वाला

ByNI Political,
Share
अब्दुल्ला परिवार राजनीति नहीं छोड़ने वाला
कश्मीर में अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ी मुख्यमंत्री रह चुकी है। शेख अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला तीनों मुख्यमंत्री रहे हैं। तभी सवाल है कि क्या नजरबंदी से रिहाई के लिए अब्दुल्ला परिवार राजनीति नहीं करने पर राजी होगा? बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से यह शर्त रखी जा रही है कि अगर अब्दुल्ला परिवार राजनीति से किनारा करेगा तो उनको रिहा किया जा सकता है। असल में सरकार धीरे धीरे नजरबंदी में रखे गए लोगों को रिहा कर रही है। पिछले दिनों 26 लोगों के ऊपर से लोक सुरक्षा कानून, पीएसए हटाया गया। फारूक और उमर अब्दुल्ला को भी अंदाजा है कि सरकार अब ज्यादा समय तक उनको नजरबंदी में नहीं रख सकती है। इंटरनेट बहाल करने और पाबंदियों की समीक्षा करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनको रिहाई की उम्मीद बढ़ गई है। दूसरे, अगले कुछ दिनों में सरकार को चुनाव भी कराना ही है इसलिए वे राजनीति छोड़ने की शर्त पर रिहाई की बात नहीं स्वीकार करने वाले हैं।
Published

और पढ़ें