nayaindia Kejriwal Modi मोदी पर बदली केजरीवाल की रणनीति
रियल पालिटिक्स

मोदी पर बदली केजरीवाल की रणनीति

ByNI Political,
Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला नहीं करने की अपनी रणनीति बदल दी है। अब वे किसी भी दूसरे विपक्षी नेता के मुकाबले ज्यादा आक्रामक होकर मोदी पर हमला कर रहे हैं। नीतिगत मसलों की बजाय वे निजी तौर पर हमला कर रहे हैं। केजरीवाल पहले नेता हैं, जिन्होंने विधानसभा में खड़े होकर कहा है कि देश के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार केंद्र की मोदी सरकार है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के इतिहास में मोदी से कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री नहीं हुआ। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा से लेकर उनकी ईमानदारी तक के कठघरे में खड़ा किया है।

बहुत होशियारी से केजरीवाल ने कांग्रेस को भी लपेटे में लिया है। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने अपने नौ साल में ही देश को इतना लूट लिया है, जितना 70 साल में कांग्रेस नहीं लूट सकी। इस तरह उन्होंने कांग्रेस को भी लुटेरा बताया लेकिन भाजपा को उससे ज्यादा बड़ा लुटेरा कहा। बहरहाल, सवाल है कि केजरीवाल क्यों इतने आक्रामक हुए हैं और क्यों प्रधानमंत्री मोदी पर इस तरह से निजी हमले कर रहे हैं? इसका कारण यह है कि केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा बनने की होड़ में वे पिछड़ रहे हैं। राहुल गांधी के ऊपर ज्यादा फोकस बन गया है। इसलिए ज्यादा तीखा हमला करके वे दिखाना चाहते हैं कि मोदी से असली लड़ाई उनकी है। दूसरे, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनको समझ में आया है कि इस सरकार के प्रति सद्भाव दिखाने से कुछ नहीं होगा। उनको जो करना है वे करेंगे। इसलिए बचाव की बजाय केजरीवाल ने भी आक्रमण की रणनीति अपना ली।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें