रियल पालिटिक्स

बिहार में शराबबंदी और रहस्यमय मौतें

ByNI Political,
Share
बिहार में शराबबंदी और रहस्यमय मौतें
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी जिद में जब से शराबबंदी की है तब से रहस्यमय मौतों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हो गई है। हर त्योहार के मौके पर या ऐसे भी बिहार के अलग अलग जिलों में लोगों की रहस्यमय बीमारी से मौतें होती हैं। मरने वालों के परिजन कहते हैं कि मौतें शराब पीने से हुई है लेकिन स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार के मंत्री और सत्तारूढ़ जनता दल यू के प्रवक्ता दावा करते हैं कि मौतें रहस्यमय बीमारी से हुई है। हैरानी की बात यह है कि मरने वालों का पोस्टमार्टम होने से पहले ही कलेक्टर से लेकर मंत्री तक ऐलान कर देते हैं कि रहस्यमय बीमारी से मौत हुई है। Liquor ban in Bihar Read also ‘कश्मीर फाइल्स’: मुसलमान पश्चाताप करें, माफी मांगें! अभी होली के मौके पर तीन जिलों- बांका, भागलपुर और मधेपुरा में रहस्यमय बीमारी से करीब 35 लोगों की मौत हुई है। मीडिया में खबर आई कि शराब पीने से मौत हुई है, परिजनों ने कहा कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है लेकिन सरकार ने कहा कि रहस्यमय बीमारी से मौत हुई है। हैरानी की बात है कि मरने वालों में से सिर्फ दो का पोस्टमार्टम हुआ लेकिन उसकी भी रिपोर्ट आने से पहले ही जिला कलेक्टरों ने ऐलान कर दिया कि रहस्यमय बीमारी से मौत हुई है। दिवाली के समय भी ऐसी ही रहस्यमय बीमारी से चार जिलों में 40 को करीब लोगों की मौत हुई थी। कायदे से एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स बना कर इसका पता लगाया जाना चाहिए कि आखिर शराबबंदी के बाद ऐसी कौन सी रहस्यमय बीमारी बिहार में फैल रही है, जिससे इतनी संख्या में लोग मर रहे हैं। Liquor ban in Bihar
Published

और पढ़ें