रियल पालिटिक्स

महाराष्ट्र में एक एफबीआई का हल्ला

ByNI Political,
Share
महाराष्ट्र में एक एफबीआई का हल्ला
एफबीआई अमेरिका के घरेलू खुफिया एजेंसी है, जैसे भारत में सीबीआई है। एफबीआई का मतलब होता है- फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन। लेकिन महाराष्ट्र में एक अलग एफबीआई है, जिसका मतलब होता है- फड़नवीस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन। यह बात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने खुद मानी है। उन्होंने खुद बताया है कि उनके पास एक तंत्र है, जिसके पास सारी सूचनाएं होती हैं और जरूरत पड़ने पर छानबीन करके उसकी मदद से सारी सूचनाएं जुटा ली जाती हैं। महाराष्ट्र की इस एफबीआई से सत्तारूढ़ गठबंधन की तीनों पार्टियां हैरान-परेशान हैं। Maharahstra politics FBI BJP Read also ममता का यह कैसा मॉडल! महाराष्ट्र में पहले यह काम भाजपा नेता किरीट सोमैया किया करते थे। वे अक्सर किसी न किसी विरोधी पार्टी के नेता की फाइल लेकर घूमते थे। लेकिन अब फड़नवीस ने उनको पीछे छोड़ दिया है। फड़नवीस कई बार विधानसभा के अंदर नेताओं, अधिकारियों की कॉल डिटेल रिपोर्ट यानी सीडीआर पेश कर चुके हैं और अनेक लोगों की बातचीत के सैकड़ों घंटों की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में डाल कर राज्यपाल को सौंप चुके हैं। अंबानी के घर के बाहर मिली गाड़ी से जुडे अधिकारी सचिन वाजे के बारे में उन्होंने विधानसभा को बताया और गाड़ी मालिक मनसुख हिरन के बारे में भी सबसे पहले सूचना उन्होंने ही दी। विपक्षी पार्टियों का मानना है कि केंद्र सरकार की एजेंसियां महाराष्ट्र में सक्रिय हैं और उनके जरिए सारी सूचनाएं फड़नवीस को मिल रही हैं लेकिन वे एफबीआई होने का दावा कर रहे हैं।
Published

और पढ़ें