रियल पालिटिक्स

दूसरे चुनावों का क्या होगा?

ByNI Political,
Share
दूसरे चुनावों का क्या होगा?
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनावों की घोषणा कर दी। राज्य में 24 अप्रैल को खाली हुई सीटों के लिए 21 मई को चुनाव होंगे। इसके बाद अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरे राज्यों में भी जहां चुनाव होने हैं उनको भी मंजूरी मिल जाएगी। इसके साथ ही राज्यसभा की जिन सीटों के लिए चुनाव रूका हुआ है उसे भी करा लिया जाएगा। ध्यान रहे राज्यसभा के दोवार्षिक चुनावों में 37 सीटों पर तो निर्विरोध चुनाव हो गया पर कई राज्यों में खाली हुई सीटों से ज्यादा उम्मीदवार होने की वजह से चुनाव कराने की नौबत आई थी। उन राज्यों में चुनाव होते उससे पहले ही लॉकडाउन शुरू हो गया और चुनाव स्थगित हो गए। इसकी वजह से मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनाव अटका है। झारखंड में शिबू सोरेन को इंतजार करना पड़ रहा है तो राजस्थान में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का मामला अटका है। गुजरात में भी चुनाव टला हुआ है। इनमें से कुछ राज्यों में तो बहुत दिलचस्प चुनाव होने वाला है, खास कर गुजरात में। भाजपा ने तीन सीट जीतने के लिए कांग्रेस के पांच विधायकों का इस्तीफा कराया हुआ है। बहरहाल, इसी तरह बिहार में विधान परिषद का चुनाव होना है। तीन अलग अलग श्रेणियों में राज्य विधान परिषद की करीब 20 सीटों के लिए चुनाव है। इनमें से कई सीटें तो मंत्रियों की हैं। अब बिहार के मंत्री, विधान परिषद के सदस्य और पार्षद बनने की उम्मीद लगाए नेताओं को लग रहा है कि जल्दी ही वहां भी चुनाव की मंजूरी मिल जाएगी। ध्यान रहे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा इस समय अमेरिका में हैं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिस तरह महाराष्ट्र की मंजूरी हुई वैसे ही बिहार की भी हो सकती है।
Published

और पढ़ें