रियल पालिटिक्स

राउत खुद डरे हैं और भाजपा को डरा रहे हैं

ByNI Political,
Share
राउत खुद डरे हैं और भाजपा को डरा रहे हैं
शिव सेना के सांसद संजय राउत केंद्रीय एजेंसियों से डरे हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 10 साल पुराने एक लेन-देन को लेकर उनकी पत्नी को नोटिस भेज दिया था। उनकी पत्नी ईडी के सामने हाजिर भी हुईं और कहा कि एक पुराने दोस्त से कर्ज लिया था, जिसे अब लौटा दिया है। उसके बाद भी केंद्रीय एजेंसियों की नजर राउत पर बनी रही। उनके एक करीबी कारोबारी प्रवीण राउत के खिलाफ बाद में केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई की। राउत के करीबी कई नेता केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर हैं, जिसे लेकर उन्होंने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को और अन्य विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिख कर कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उनके ऊपर महाराष्ट्र सरकार गिराने का दबाव बनाया जा रहा है। Maharashtra Politics Sanjay Raut Read also संघीय मोर्चा अभी संभव नहीं असल में राउत को जांच में फंसने का डर है, इसलिए वे पहले से अपनी पोजिशनिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के नेताओं को भी डराना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने बचाव के लिए हमले की रणनीति अपना ली है। राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र भाजपा के कुछ नेता, जल्दी ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने ‘थ्री एंड हाफ’ यानी साढ़े तीन नेताओं के जेल जाने की बात कही है। इसका मतलब है कि तीन बड़े नेता और कोई एक छोटा नेता फंसेगा। लेकिन क्या इस तरह के ऐलान करके वे अपना ही केस कमजोर नहीं कर रहे हैं? उनके इस ऐलान के बाद अगर राज्य सरकार की कोई एजेंसी कार्रवाई करती है तो उसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई माना जाएगा और अदालत से भी उनको राहत मिलने में आसानी होगी। तभी ऐसा लग रहा है कि वे डर दिखा कर भाजपा नेताओं पर दबाव बना रहे हैं कि अगर उनको बचना है तो राउत के खिलाफ कार्रवाई रूकवानी होगी।
Published

और पढ़ें