रियल पालिटिक्स

सुष्मिता देब को राज्यसभा में भेजेंगी ममता

ByNI Political,
Share
सुष्मिता देब को राज्यसभा में भेजेंगी ममता
Sushmita Deb Rajya Sabha महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देब को कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में जाने का तत्काल इनाम मिल सकता है। हालांकि सुष्मिता ने कहा है कि वे ममता बनर्जी की बहुत बड़ी फैन हैं और बिना शर्त तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जो भी काम कहेंगी सो वे करने को तैयार हैं। लेकिन दूसरी ओर पार्टी के जानकार सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा सीट की बात करके सुष्मिता देब तृणमूल में शामिल हुई हैं। तभी यह भी खबर है कि आखिरी मौके पर उनको रोकने के लिए कांग्रेस ने भी उनको राज्यसभा सीट का प्रस्ताव दिया था लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वे राज्यसभा की सीट के ज्यादा इस बात से आहत बताई जा रही हैं कि राहुल गांधी और उनकी टीम गौरव गोगोई को ज्यादा प्रमोट कर रही है। Read also तालिबान की आपदा में भी अवसर! जानकार सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी बहुत जल्दी सुष्मिता देब को इनाम दे सकती हैं। बंगाल में राज्यसभा की एक सीट खाली है। मानस रंजन भुइंया ने राज्य सरकार में मंत्री बनने के बाद राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। इस सीट पर किसी समय उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। बताया जा रहा है कि ममता इस सीट पर सुष्मिता को राज्यसभा भेज सकती हैं। इस सीट का दो साल का कार्यकाल बचा हुआ है। वैसे पहले इस सीट से मुकुल रॉय को भेजने की चर्चा थी और चुनाव के समय तृणमूल में शामिल हुए भाजपा के दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा के नाम की भी चर्चा हो रही थी। लेकिन अब सुष्मिता देब सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।
Published

और पढ़ें