nayaindia देश-विदेश में आम की कूटनीति - Naya India mango diplomacy
सर्वजन पेंशन योजना
राजरंग

देश-विदेश में आम की कूटनीति

ByNI Political,
Share
Mango diplomacy

mango diplomacy : देश के साथ साथ अब विदेश से भी आम की कूटनीति शुरू हो गई है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने करीब ढाई क्विंटल आम भारत भेजा है। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों को आम भेजा। यह हरिभंगा नाम का खास क्वालिटी का आम है, जो उन्होंने भारत भेजा है। बांग्लादेश के उत्तर पश्चिमी हिस्से के रंगपुर इलाके में यह आम होता है।

मोदी की नई कैबिनेट के 90 प्रतिशत मंत्री करोड़पति हैं, 42% पर आपराधिक मामले : ADR की रिपोर्ट

शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्वोत्तर के उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी भेजा है, जिनके राज्यों की सीमा बांग्लादेश से जुड़ती है। इससे पहले आम की यह कूटनीति भारत में होती थी। बिहार और बंगाल के नेता दिल्ली के नेताओं को आम भेजते थे।

Mamta banerjee sent mango to PM Modi :

यह भी पढ़ें: भारत में भी राफेल की जांच जरूरी

इस बार भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजे। भाजपा के साथ तमाम टकराव और प्रधानमंत्री के प्रति बयानबाजी के बावजूद ममता ने हर साल की तरह इस साल भी आम भेजा। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल प्रधानमंत्री और दिल्ली के दूसरे बड़े नेताओं को आम और लीची भेजा करते थे, जो बिहार की खास पहचान है।

Joe Biden ने लॉस एंजिल्स के मेयर Eric Garcetti को बनाया भारत में अमेरिका का नया राजदूत

हालांकि इस बार उनके आम और लीची भेजने की खबर नहीं आई। ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस और समय से पहले आ गई बाढ़ की वजह से इस बार उन्होंने यह शिष्टाचार नहीं दिखाया है। mango diplomacy

दूध पीना और महंगा! Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम, कल से 2 रुपए देने होंगे ज्यादा

पहाडों पर लगी भीड़ ने दी बढ़ाई तीसरी लहर की चिंता, हिमाचल सरकार ने फिर लागू किया ई-पास..जाने से पहले करें चेक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 8 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें