रियल पालिटिक्स

मोहन डेलकर की खुदकुशी का रहस्य!

ByNI Political,
Share
मोहन डेलकर की खुदकुशी का रहस्य!
पहले कहा जाता था कि देश के किसान खुदकुशी कर रहे हैं और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब एक सांसद ने खुदकुशी कर ली है और उसके उठाए मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ समय पहले ही एक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने खुदकुशी कर ली थी और सुसाइड नोट के तौर पर डायरी में बहुत सारी बातें लिखी थीं, लेकिन उस पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। केंद्र शासित प्रदेश दादर व नागर हवेली के लोकसभा सांसद मोहन डेलकर ने पिछले हफ्ते खुदकुशी कर ली। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें इस केंद्र शासित प्रदेश के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं। लेकिन यह रहस्य की बात है कि क्या सात बार सांसद रहा कोई बड़ा नेता इस तरह अधिकारियों के दबाव में या उनसे निराश होकर खुदकुशी कर सकता है? निश्चित रूप से इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य है, जिसका खुलासा केंद्र सरकार की एजेंसियों को करना चाहिए। हैरानी की बात है कि एक अभिनेता की खुदकुशी पर हायतौबा मचाने वाली मीडिया पूरी तरह से खामोश है, केंद्र सरकार खामोश है और राजनीतिक बिरादरी में चुप्पी है। डेलकर कुछ समय पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू में चले गए थे और स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी को जीत दिलाई थी। पर नीतीश सहित जदयू के सारे नेता उनके निधन पर चुप्प हैं। कोई भी सीबीआई जांच की मांग नहीं कर रहा है। चूंकि डेलकर ने दादर व नागर हवेली से मुंबई जाकर खुदकुशी की थी इसलिए मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है। कायदे से इसके पीछे साजिश के पहलू की जांच होनी चाहिए। ध्यान रहे गुजरात के पूर्व विधायक प्रफुल्ल पटेल को दादर व नागर हवेली के केंद्र शासित प्रदेश बनने पर पहला प्रशासक नियुक्त किया गया है। डेलकर की खुदकुशी में इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि क्या उनके ऊपर किसी तरह का दबाव था या किसी राजनीतिक दबाव की वजह से सरकारी अधिकारी उनको परेशान कर रहे थे। सबके चुप्पी साधे रहने यह मामला और रहस्यमय हो जाएगा।
Published

और पढ़ें