रियल पालिटिक्स

पूरे सत्र में हंगामा चलेगा

ByNI Political,
Share
पूरे सत्र में हंगामा चलेगा
monsoon session of parliament संसद के मॉनसून सत्र में हंगामा नहीं बंद होगा। सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के आखिरी हफ्ते में भी हंगामा जारी रहेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि किसी पक्ष की रूचि नहीं है शांति बनाने में। केंद्र सरकार किसी हाल में पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है और विपक्ष इस मसले को छोड़ने को राजी नहीं है। पिछले हफ्ते राजनाथ सिंह से विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की बात करा कर केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है। अब उसके पास कहने को है कि उन्होंने अपनी ओर से विपक्ष से बात करने और उन्हें संसद चलने देने के लिए राजी करने का प्रयास किया पर विपक्ष ने जिद नहीं छोड़ी। Read also हॉकी के लिए सबसे बड़ा काम किसका? सरकार को सत्र में शांति बनाने की चिंता इसलिए भी नहीं है क्योंकि उसके जितने विधायी काम हैं वे हो रहे हैं। सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही कई विधेयक पास करा लिए। सरकार ने जो बिल पास कराए हैं उनमें रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स के बिल के साथ साथ बीमा विधेयक भी था। अगर संसद में कामकाज हो रहा होता तो विपक्षी पार्टियां बीमा विधेयक पर हंगामा करतीं और सरकार को मुश्किल आती। लेकिन हंगामा होने की वजह से सरकार ज्यादा आसानी से बिल पास करा ले रही है। पांच से 13 मिनट के औसत के बीच एक बिल पास हुआ है। किसी बिल पर न चर्चा हो रही है और न सरकार को जवाब देना पड़ रहा है। सरकार इसे अपने लिए आदर्श स्थिति मान रही है। Read also रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स और चिदंबरम की खुशी दूसरी ओर कांग्रेस को लग रहा है कि इस गतिरोध के बीच ही राहुल गांधी के विपक्ष का नेता बनने के अवसर बने हैं। जासूसी मसले और कृषि कानूनों के मसले पर विपक्षी पार्टियों ने राहुल का नेतृत्व स्वीकार किया है। सो, कांग्रेस पार्टी इसे चलाए रखना चाहती है। अगर शांति बहाल हो गई और कामकाज चलने लगा फिर राहुल के नेता बनने या मीडिया में खबर आने का स्कोप कम हो जाता है। सो, पक्ष और विपक्ष दोनों के अपने अपने हित हैं, जिसकी वजह से करीब एक महीने का यह पूरा सत्र हंगामे में जाया होगा। monsoon session of parliament
Published

और पढ़ें